Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat’s wedding card viral, Couple to get married in March | कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का वेडिंग कार्ड वायरल: कपल ने अब तक नहीं की ऑफिशियल अनाउंसमेंट, 13 मार्च को कर सकते हैं शादी

[ad_1]

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के बाद अब एक और बॉलीवुड कपल जल्द शादी करने वाला है। इस कपल की शादी का कार्ड भी साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हम बात कर रहे हैं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की जो बीते काफी वक्त से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

मीडिया पर कपल का यह वेडिंग कार्ड वायरल है। सुनने में आया है कि दोनों मुंबई में 13 से 15 मार्च के बीच शादी कर सकते हैं।

मीडिया पर कपल का यह वेडिंग कार्ड वायरल है। सुनने में आया है कि दोनों मुंबई में 13 से 15 मार्च के बीच शादी कर सकते हैं।

ऑनलाइन लीक हुआ एनिमेटेड वेडिंग कार्ड
सुनने में आया था कि दोनों फरवरी में शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, अब कपल का वेडिंग कार्ड ऑनलाइन लीक हो गया है। इस एनिमेटेड कार्ड पर लिखा है, ‘अपने स्क्वाॅड के साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। लव, कृति और पुलकित।’ भले ही कृति और पुलकित ने अब तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 13 से 15 मार्च के बीच शादी कर सकते हैं।

जनवरी में कपल की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल थी। दोनों इसमें अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रहे थे।

जनवरी में कपल की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल थी। दोनों इसमें अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रहे थे।

वायरल हुए थे रोका सेरेमनी के फोटोज
बीते 30 जनवरी को पुलकित और कृति की सगाई की फोटोज भी सामने आई थीं। दोनों के एक कॉमन फैमिली फ्रेंड ने प्राइवेट पार्टी के कुछ फोटोज शेयर किए थे जिसमें कृति-पुलकित इंगेजमेंट रिंग पहने नजर आए थे।

वैलेंटाइड डे पर दी थी शादी की हिंट
इससे पहले 33 साल की कृति ने वैलेंटाइन डे पर पुलकित के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘लेट्स मार्च टुगेदर, हैंड इन हैंड’। उनके इस पोस्ट से यूजर्स ने इस बात का अनुमान लगाया था कि दोनों मार्च में शादी करने वाले हैं।

पुलकित ने 2014 में सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी।

पुलकित ने 2014 में सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी।

40 साल के पुलकित की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने साल 2014 में सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *