


- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Kieron Pollard; T20 World Cup 2024 Latest News Kieron Pollard Appointed Assistant Coach Of England
लंदन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पोलार्ड 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके पास कैरेबियाई पिचों पर 6 हजार से ज्यादा मुकाबले खेलने का अनुभव है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड अगले साल होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं। ECB ने रविवार को पोलार्ड को टीम का असिस्टेंट कोच बनाए जाने का ऐलान किया है।
36 साल के पोलार्ड टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज की लोकल कंडीशन में टीम की मदद करेंगे। वे 2012 में टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें 600 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बांटे जाएंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी, इस स्टेज में 12 मैच होंगे। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
पिछले 2 टूर्नामेंट 16-16 टीमों के हुए थे
2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं। दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे। 2007 में भारत ने पहला खिताब जीता था, 2022 में इंग्लैंड टीम पिछली बार चैंपिय बनी थी।

[ad_2]
Source link