Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

kiara advani and other celebs first karwachauth | कियारा ने हाथों में मेंहदी लगाकर फोटो शेयर की, अथिया शेट्टी भी रेड साड़ी पहने नजर आईं

[ad_1]

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाथ में मेंहदी लगाकर फोटो शेयर की। एक्ट्रेस ने अपने हाथ में एक स्टार बनाया है। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी 2023 को हुई थी। ये दोनों का पहला करवाचौथ है। वहीं अथिया शेट्टी भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। दोनों की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेंहदी से भरे हाथों की फोटोज शेयर की है।

इनके अलावा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और मीरा राजपूत भी करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा ने करवाचौथ की तैयारी करते हुए फोटो पोस्ट की तो वहीं मीरा ने भी अपने हाथों में मेंहदी लगाकर फोटो पोस्ट की है।

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *