


स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पिता नौशाद के साथ सरफराज और मुशीर खान।
अपने प्रदर्शन से लगातार भारतीय टीम का दरवाजा खट खटा रहे सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान गुरुवार को चर्चा में रहे। आजमगढ़ के ‘खान ब्रदर्स’ ने अलग-अलग मैचों में सेंचुरी जमाई।
26 साल के सरफराज ने अहमदाबाद में जारी दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया-ए को मजबूत शुरुआत दिलाई। जबकि 18 साल के मुशीर खान ने ब्लोमफोंटेन में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में आयरलैंड पर 201 रनों की जीत दिला दी। इन पारियों के दम पर नौशाद खान के दोनों बेटे चर्चा में आ गए।
अनऑफिशियल टेस्ट: सरफराज की पारी से इंडिया-ए को 341 रन की बढ़त
इस चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को इंडिया-ए की पहली पारी 493 रन पर समाप्त हुई। सरफराज खान ने 161 रन की पारी खेली, जबकि ओपनर देवदत्त पड्डीकल ने 105, सौरभ कुमार ने 77, वॉशिंगटन सुंदर ने 57 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 58 रन का योगदान दिया। इंग्लिश गेंदबाज मैथ्यू पॉट ने 6 विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कारसे ने 3 विकेट लिए।
पहले दिन इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ओलिवर प्राइस ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनके अलावा ब्रायडन कारसे 31, टॉम लॉज 15 और कीटन जेनिंग्स ने 11 रन बनाए। भारत के लिए आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर और यश दयाल ने दो-दो विकेट झटके। सौरभ कुमार और अर्शदीप सिंह एक-एक विकेट मिला।

सरफराज खान (फाइल फोटो) ने अपनी पारी में 160 बॉल का सामना किया। उन्होंने 18 चौके और 5 चौके जमाए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप: मुशीर के शतक से जीता भारत
मुशीर खान (118 रन) की शतकीय पारी के दम पर जूनियर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 201 रन से हराया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।
इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।
ब्लोमफोंटेन में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 301 रन बनाए। 302 रन का टारगेट चेज करने उतरी आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई। मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 118 रन की शतकीय पारी खेली।

मुशीर खान ने 106 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जमाए।
[ad_2]
Source link