Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Kawasaki Z650RS launched in Indian market | कावासाकी Z650RS इंडियन मार्केट में लॉन्च: रेट्रो स्टाइल वाली अपडेटेड बाइक में टू-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कीमत ₹6.99 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कावासाकी Z650RS को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था। - Dainik Bhaskar

कावासाकी Z650RS को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था।

कावासाकी इंडिया ने Z650RS का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। रेट्रो स्टाइल वाली बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये एक मिडिल वेट मोटरसाइकिल है जो मॉडर्न और क्लासिक एलिमेंट को एक साथ जोड़ती है।

Z650RS में 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जोड़ने से मॉडल और सेफ हो गया है। यह सिस्टम खासकर गीली सड़कों पर बाइक को फिसलने से बचाता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में Z650RS का मुकाबला बेनेली लियोनसिनो 500, होंडा CL500 स्क्रैम्बलर, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 जैसी बाइक्स से है।

कावासाकी Z650RS: डिजाइन
Z650RS को एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें राउंड हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, सेमी-एनालॉग और डिजिटल इन्सट्रूमेंट क्लस्टर है। इंडियन मार्केट में इसे सिर्फ सिंगल कलर मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे में पेश किया गया है।

कावासाकी Z650RS: हार्डवेयर
कंफर्ट राइडिंग के लिए कावासाकी Z650RS के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जो 125mm तक ट्रेवल कर सकते हैं। वहीं, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर है, जो 130mm तक ट्रेवल कर सकता है।

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 272 mm का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में 186 mm की सिंगल डिस्क दी गई है। बाइक 17 इंच के गोल्डन अलॉय व्हील पर चलती है।

कावासाकी Z650RS: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए बाइक में 649 CC का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8000RPM पर 67BHP की मैक्सिमम पावर और 6700RPM पर 64Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स की एक यूनिट के साथ ट्यून किया गया है, जो असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ आता है। यह इंजन सेटअप जो निंजा 650 और वर्सेस 650 में भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *