Sunday , 3 August 2025
Breaking News

Kawasaki Ninja ZX-6R India launch | कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च: 636cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, शुरुआती कीमत ₹11.9 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने नए साल 2024 की शुरुआत निंजा ZX-6R लॉन्च करके की है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹11.9 लाख रखी गई है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक को कंपनी ने दिसंबर 2023 में इंडिया बाइक वीक में शोकेस किया था।

न्यू कावासाकी निंजा ZX-6R में 636cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 13,000 rpm पर 128bhp की पावर और 10,800 rpm पर 69 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स, एक क्विकशिफ्टर और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ ट्यून किया गया है।

कावासाकी निंजा ZX-6R: डिजाइन
न्यू कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग्स मिलते हैं। बाइक में मस्कुलर टैंक, फ्लश-फिटेड इंडिकेटर्स, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर- ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप कॉन्फ़िगरेशन के साथ LED लाइटिंग कंपोनेंट्स दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कावासाकी निंजा ZX-6R की टॉप स्पीड 257km/h की है, जो 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कावासाकी निंजा ZX-6R की टॉप स्पीड 257km/h की है, जो 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी।

कावासाकी निंजा ZX-6R: हार्डवेयर और फीचर्स
हार्डवेयर की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-6R फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 41mm का इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील पर 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 310 mm डिस्क और रियर में 220 mm सिंगल डिस्क मिलता है, जो सिंगल-पिस्टन कैलिपर से लैस है।

इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर मोड और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में मिलने वाले राइडोलॉजी एप्लिकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर मिलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *