ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ की शूटिंग एक नवंबर से मंगलौर में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की कहानी पूरी कर ली है और अब वह इसमें अपने अवतार की तैयारियों में जुटे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ‘कांतारा 2’ का बजट पहले पार्ट के मुकाबले काफी ज्यादा होगा।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्टर और उनकी टीम ने फिल्म की कहानी लिख ली है। इसकी शूटिंग एक नवंबर 2023 से शुरू होगी, और फिल्म को 2024 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट यानी ‘कांतारा’ जब सितंबर 2022 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तो इसने तहलका मचा दिया था। मात्र 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए थे। इसी फिल्म के बाद से ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल में बिजी हो गए थे।
बड़े स्केल पर बन रही ‘कांतारा 2’, 1 नवंबर से शूट
अब Kantara 2 शूटिंग की ओर बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि यह पहले पार्ट से भी ज्यादा बड़ी होगी। बजट से लेकर इसके शूट को बड़े स्केल पर किया जाएगा। यही नहीं, ‘कांतारा 2’ में कुछ नए कलाकार भी होंगे। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा 2’ का पहला शेड्यूल एक नवंबर से शुरू होगा।
‘कांतारा 2’ की कहानी पूरी, इस जगह होगी शूट
सोर्स ने बताया कि Rishab Shetty और टीम ने ‘कांतारा 2’ की कहानी पूरी लिख ली है और अब प्री-प्रोडक्शन में है। फिल्म के पहले पार्ट को एक्टर के कुंडापुरा स्थित होमटाउन में शूट किया गया था। लेकिन ‘कांतारा 2’ को मंगलौर में शूट किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां स्क्रिप्ट की मांग के मुताबिक, जंगल, पानी और अन्य चीजें हैं। फिल्म का शेड्यूल चार महीने का होगा।
तैयारी में लगे ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी अब ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट खत्म करने के बाद अपने किरदार की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को 2024 के आखिर तक रिलीज किया जाएगा। फैंस को ‘कांतारा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। देखना यह होगा कि यह फिल्म ‘कांतारा’ द्वारा सेट किए गए बेंचमार्क को पार कर भी पाती है या नहीं।
Comment Test
I care. So, what do you think of her, Han? Don’t underestimate the Force. I don’t know what you’re talking about. I am a member of the Imperial Senate on a diplomatic mission.
Comment Test 2
I care. So, what do you think of her, Han? Don’t underestimate the Force. I don’t know what you’re talking about. I am a member of the Imperial Senate on a diplomatic mission.