


18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स द्वारा फिल्म की तारीफ के बाद सुपरस्टार कमल हासन ने भी फिल्म देखी और पिप्पा की टीम को बधाई दी है। कमल हासन ने ईशान को लेकर कहा कि – इसने उन्हें अपनी याद दिला दी जब वह ईशान की उम्र के थे। फिल्म में ईशान के अलावा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आईं है।

फिल्म देखकर कमल हासन को याद आए अपने पुराने दिन।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी भारत की 45वीं कैवेलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कैप्टन बलराम ने अपने भाई-बहनों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ईस्ट फ्रंट पर लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में वॉर एक्शन सीन्स को ज्यादा प्रेफरेंस दी गई है। इसके अलावा कुछ फैमिली इमोशंस सीन भी दिखाए गए हैं।
फिल्म का टाइटल रशियन वॉर टैंक PT-76 के नाम पर रखा गया है, जो घी के खाली डिब्बे (पिप्पा) की तरह पानी पर तैरता है।

ईशान खट्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं।
ईशान के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आईं
इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर एयरलिफ्ट डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में ईशान खट्टर कैप्टन बलराम सिंह मेहता के किरदार में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान अहम रोल में नजर आएंगे।
[ad_2]
Source link