

अजमेर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एग्जाम सेन्टर्स पर एन्ट्री से पूर्व चेकिंग की गई।
RPSC की ओर से आयोजित किए जा रहे जूनियर लीगल ऑफिसर (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) एग्जाम-2023 की शुरूआत हो गई है। अजमेर, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर जिलों में आज व कल एग्जाम होगा। एग्जाम में कुल 70 हजार 579 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए हैं। पहली पारी का एग्जाम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर केडिडेट्स को चेकिंग के बाद एन्ट्री दी गई। अजमेर में 48, जयपुर में 114, जोधपुर में 48 एवं उदयपुर में 25 यानी कुल 235 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

अजमेर के सेन्टर्स पर चेकिंग के बाद मिली एन्ट्री, पुलिस का जाब्ता भी रहा मौजूद।
एग्जाम का आयोजन दो दिन और दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12
[ad_2]
Source link