Friday , 1 August 2025
Breaking News

Job Education News; Rajasthan Career Mela, Winter School Timing MP, UP Schools Colleges to be Shut on 22 January, MahaCET BEd MEd Registration 2024 | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी में अप्रेंटिस की भर्ती, दिल्‍ली नगर निगम में ऑफिसर्स की वैकेंसी, राजस्‍थान में लगेगा करियर मेला

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Job Education News; Rajasthan Career Mela, Winter School Timing MP, UP Schools Colleges To Be Shut On 22 January, MahaCET BEd MEd Registration 2024

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात MP बिजली विभाग और दिल्ली नगर निगम में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री की करेंगे। टॉप स्टोरी में बात मध्य प्रदेश में बढ़ती ठंड की वजह से स्कूलों के बदले टाइमिंग और उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की करेंगे।

टॉप जॉब्स

सरकारी नौकरी

1. एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी में अप्रेंटिस की वैकेंसी

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, खंडवा ने अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं।नोटिफिकेशन के अनुसार, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खंडवा में अपरेंटिसशिप के लिए 44 वैकेंसी है। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाय करें।

एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ आवेदन से पहले किसी संस्थान से अप्रेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 18 – 25 साल तय की गई है। एससी, एसटी और ओबीसी को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट दी जाएगी।

2. दिल्ली नगर निगम में सेक्शन ऑफिसर के 108 पदों पर वैकेंसी

दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

MCD और NDMC में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में ग्रेजुएशन या वनस्पति विज्ञान के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (2 फरवरी 2024) को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

प्राइवेट नौकरी

1. HDFC Bank में सेल्स ऑफिसर की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय

HDFC Bank ने क्रेडिट कार्ड सेल्स ऑफिसर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को ऊपर फाइनेंसिअल लिटरेसी और क्रेडिट काउंसलिंग प्रोग्राम की जिम्मेदारी होगी।​​​​​​​ कैंडिडेट के पास बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री ​​​​​​​और एकेडमिक स्कोर 50% से अधिक होना चाहिए। इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट के पास 1 से 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन सुपौल, बिहार है।

प्राइवेट नौकरियों की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात का उद्घाटन किया

10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में मौजूद रहे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां एडिशन ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम पर बेस्ड है।

भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच कई बड़े समझौते हुए, जिसमें पोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी शामिल है।

भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच कई बड़े समझौते हुए, जिसमें पोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी शामिल है।

इस इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित करने की घोषणा की है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कच्छ के खावडा में 30 गीगावॉट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने की घोषणा की है।

2. क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का निधन

9 जनवरी को क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है। पंडित भीमसेन जोशी ने राशिद खान को ‘भारतीय संगीत का भविष्य’ बताया था।

साल 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उस्ताद राशिद खान को पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

साल 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उस्ताद राशिद खान को पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

साल 2006 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने पद्मश्री से नवाजा था। उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ में अपनी आवाज दी थी। उन्होंने फिल्म ‘किसना: द वॉरियर पोएट’ के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का अल्लाह ही रहम, फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का तू बनजा गली संग जैसे मशहूर गाने गाए थे।

3. गेब्रिएल अटल फ्रांस के पहले गे पीएम बने

9 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गेब्रिएल अटल को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। 34 वर्षीय गेब्रिएल फ्रांस के सबसे युवा और पहले गे प्रधानमंत्री हैं।

गेब्रिएल अटल इससे पहले मैक्रों सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त थे।

गेब्रिएल अटल इससे पहले मैक्रों सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त थे।

गेब्रिएल साल 2016 में मैक्रों के साथ आए और फिर साल 2020 से 2022 तक सरकार के प्रवक्ता रहे। उन्हें जुलाई 2023 में शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। गेब्रिएल ने पूर्व पीएम एलिजाबेथ बोर्न की जगह ली है।
4. साउथ कोरिया में 110 साल बाद डॉग मीट पर बैन

9 जनवरी को साउथ कोरिया की संसद में डॉग मीट पर बैन से जुड़ा कानून पास हो गया है। संसद में इस कानून के पक्ष में 208 सांसदों ने वोटिंग की, जिसके विरोध में कोई वोट नहीं आया। साउथ कोरिया के एक एनिमल एक्टिविस्ट यूंग सियोन ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस जन्म में मुझे इतना बड़ा फैसला देखने को मिलेगा। नए कानून में कई धाराएं हैं, जिनको धीरे-धीरे लागू किया जाएगा और पूरी तरह से ये कानून 2027 में अमल में लाया जाएगा।

साउथ कोरिया में डॉग मीट खाने की परंपरा 110 साल पुरानी है।

साउथ कोरिया में डॉग मीट खाने की परंपरा 110 साल पुरानी है।

नए कानून के लागू होने के बाद डॉग ब्रीडिंग, स्लाटर हाउस के साथ ही कुत्तों के बेचने और इनका मीटट खाने पर रोक लग जाएगी। अगर किसी ने कानून तोड़ा तो उसे तीन साल जेल या जुर्माना देना होगा।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. मध्य प्रदेश के सभी स्कूल 10 बजे से खुलेंगे

मध्य प्रदेश में सर्द मौसम की वजह से स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी स्कूलों को टाइमिंट में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। ये नियम 20 जनवरी तक फॉलो किया जाएगा।

2. राजस्थान में करियर मेले का आयोजन

12 जनवरी को राजस्थान का राज्य शिक्षा विभाग एक करियर मेले का आयोजन कर रहा है। इस मेले में स्टूडेंट्स को 10वीं के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन्स हो सकते हैं, इस बारे में बताया जाएगा।

3. MahaCET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

BEd. और MEd. एडमिशन 2024 के लिए महाराष्ट्र कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। ​​​कैंडिडेट्स catcel.mahacet.org पर जाकर 29 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

4. उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित

उत्तर प्रदेश CM आदित्यनाथ योगी ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है। ​​​​​​​इस दिन आयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम की वजह से सीएम ने ये घोषणा की है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

The Hindu हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *