





45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ईटन की पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
नामीबिया के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को नेपाल के खिलाफ महज 33 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 36 बॉल की पारी में 101 रन बनाए। ईटन की पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
22 साल के ईटन ने नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला का 153 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने एशियन गेम्स-2022 के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 27 सितंबर 2023 को हांगझोऊ में बनाया था। कुशल ने 34 बॉल पर सेंचुरी जमाई थी।

नामीबिया के लिए बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाए
सबसे तेज टी-20 शतक के अलावा ईटन नामीबिया की ओर से एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने 92 रन बाउंड्री से बनाए। ईटन ने जेपी कोट्जी के 82 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

महज 20 रन से जीती नामीबिया
कीर्तिपुर में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह नामीबिया ने 20 रन से जीत हासिल की।
इस ट्राई सीरीज में नमीबिया और नेपाल के अलावा नीदरलैंड की टीम हिस्सा ले रही है। यह सीरीज का पहला मुकाबला था।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
मोहम्मद शमी ने लंदन में कराई सर्जरी: लिखा- जल्द ही बॉलिंग करने लगूंगा; पीएम मोदी बोले- आप जल्द रिकवरी करेंगे

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को लंदन में एड़ी की सफल सर्जरी करवाई। शमी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। शमी ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेला था, इसके बाद से ही वह इंजरी के कारण क्रिकेट नहीं खेल सके। पूरी खबर…
नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर ने यह फैसला चयनकर्ताओं की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें नहीं चुने जाने की जानकारी दिए जाने के बाद लिया है। वैगनर ने अपने संन्यास का ऐलान मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम के चीफ कोच गैरी स्टीड के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले टेस्ट में टीम के साथ बने रहने का अनुरोध किया है। पूरी खबर…
मुंबई के नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाज की सेंचुरी

बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं। मुंबई की दूसरी पारी में नंबर-10 पर आने वाले तनुष कोटियन ने नाबाद 120 और नंबर-11 पर आने वाले तुषार देशपांडे ने 123 रन की पारी खेली। पूरी खबर
[ad_2]
Source link