Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Jamia launches B.Tech, M.Tech courses, admission through final ranking of JEE Main candidates | कॉलेज एडमिशन: जामिया ने लॉन्च किया बीटेक, एम टेक कोर्स, जेईई मेन के उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिग के जरिये एडमिशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • Jamia Launches B.Tech, M.Tech Courses, Admission Through Final Ranking Of JEE Main Candidates

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने दो नए कोर्स की शुरुआत की है। अब जामिया से बीटेक और एमटेक कोर्स कर सकते हैं। सभी बीटेक कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन के उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिग देखी जाएगी।

इन कोर्सेस में जेईई द्वारा एग्जाम आयोजित की जाएगी। एग्जाम का रिजल्ट आने के 10 दिन बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी किए जाएंगे।बीटेक की फीस 1,50,000 रुपए और एमटेक की 54,000 रुपए है।

जामिया के बीटेक और एमटेक कोर्स :

  • बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग :
  • इसका उद्देश्य स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोमस मोबाइल सिस्टम, औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली आदि जैसे साइबर-फिजिकल सिस्टम को और कारगर बनाना हैं।
  • बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स ( वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) :
  • इस कोर्स की मदद से छात्रों को स्ट्रेटिजिक ट्रेड किया जाएगा।
  • छात्र नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और चिप के डिजाइन बनाने की चुनौती को समझ सकेंगे। यह करिकुलम आईसी व चिप डिजाइन इंडस्ट्रीज की जरूरत पर बेस्ड होगा।
  • बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज) :
  • यह छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषयों को कवर करेगा।
  • एमटेक इन डेटा साइंस :
  • यह एक पीजी कोर्स है, जो डेटा साइंस की एडवांस स्टडी पर फोकस रहेगा।

ऐसे करें आवेदन :

छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार जामिया की वेबसाइट https://jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जामिया द्वारा आयोजित बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मकसद योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है। जामिया के इन कोर्स से युवाओं को नौकरी के कई अवसर मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *