Friday , 1 August 2025
Breaking News

Israel Hamas War | US Secretary of State Antony Blinken Middle East Tour | लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले: गाजा में 16 लोग मारे गए; इनमें इस्लामिक जिहाद का कमांडर शामिल

[ad_1]

तेल अवीव20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुरुवार को खान यूनिस इलाके में ऑपरेशन के दौरान इजराइली सैनिक। - Dainik Bhaskar

गुरुवार को खान यूनिस इलाके में ऑपरेशन के दौरान इजराइली सैनिक।

हमास के बाद अब इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर जबरदस्त हमले शुरू कर दिए हैं। IDF के मुताबिक- गाजा में गुरुवार को अलग-अलग हमलों में 16 लोग मारे गए हैं। इनमें इस्लामिक जिहाद का कमांडर महमूद शामिल है।

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 2024 की पहली विदेश यात्रा के तहत मिडिल ईस्ट जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ब्लिंकन खाड़ी देशों के दौरे के बाद इजराइल भी जाएंगे।

लेबनान में हमले तेज

  • IDF की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक- अब हमास की तरह ही हिजबुल्लाह को भी संभाला जाएगा। इसकी वजह यह है कि साउथ लेबनान की तरफ से इजराइल पर हमले न सिर्फ तेज हो गए थे, बल्कि इनमें ईरान में बने हथियारों का इस्तेमाल भी हो रहा था। हिजबुल्लाह की कोशिश इजराइल की सेना को दो मोर्चों पर एक साथ उलझाना था। अब इसका जवाब उसी तरह दिया जा रहा है, जैसा गाजा में दिया जा रहा है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजराइल ने अब लेबनान पर एयरस्ट्राइक की नई स्ट्रैटेजी अपनाई है। इसके तहत लेबनान को हिजबुल्लाह के ठिकाने खुद तबाह करने को कहा जा रहा है और उस पर दबाव डाला जा रहा है। दूसरी तरफ, लेबनान की तरफ से अब तक हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलों को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है।
लेबनान पर इजराइली हमले के बाद कई इलाकों में धुआं नजर आया।

लेबनान पर इजराइली हमले के बाद कई इलाकों में धुआं नजर आया।

गाजा में इस्लामिक जिहाद का कमांडर ढेर

  • IDF ने कहा है कि गुरुवार को गाजा पर एयरस्ट्राइक में इस्लामिक जिहाद का कमांडर महमूद मारा गया। अब तक इस्लामिक जिहाद की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, IDF और लोकल इंटेलिजेंस एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि महमूद के साथ हमास के कुछ कमांडर भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें से किसी भी संगठन ने इस हमले और महमूद के मारे जाने के बारे में कुछ नहीं कहा है।
  • ‘यरूशलम पोस्ट’ के मुताबिक- महमूद ने इजराइल को फिदायीन हमलों की धमकी दी थी। IDF ने भी कहा है कि महमूद हमास और इस्लामिक जिहाद के लिए स्ट्रैटेजी और एग्जीक्यूशन का मास्टरमाइंड था। गाजा में इजराइली सेना पर हालिया हमलों के पीछे महमूद को ही अहम चेहरा माना जाता था।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *