


तेल अवीव4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर 7 जनवरी 2024 की है। तब बेंजामिन नेतन्याहू और फाइनेंस मिनिस्टर स्मोट्रिच डिफेंस मिनिस्ट्री में एक मीटिंग में शामिल हुए थे।
हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया। इसमें एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। यह हमला काफर युवाल टाउन में हुआ। अब तक इजराइल की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
दूसरी तरफ, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो संसद से स्पेशल बजट पास कराएंगे ताकि जंग में इसका इस्तेमाल किया जा सके। नेतन्याहू ने कहा- यह जंग जल्द खत्म होने वाली नहीं है और यह कई महीने चलेगी।

रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल के काफर युवाल कस्बे पर एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया। इसमें एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई।
जवाबी हमला कर सकता है इजराइल
- इजराइल में रविवार को हिजबुल्लाह के हमले के बाद यह माना जा रहा है कि अब इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) की तरफ से लेबनान पर हमले पहले से कहीं ज्यादा तेज और खतरनाक हो जाएंगे। अमेरिका ने पिछले दिनों हिजबुल्लाह और लेबनान दोनों को वॉर्निंग दी थी कि वो इजराइल पर हमले बंद करे, वर्ना यह जंग नए इलाकों तक फैल जाएगी और इसका असर पूरे मिडिल ईस्ट रीजन पर होगा।
- रविवार को हिजबुल्लाह ने एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया। इसके पहले दो बंदूकधारियों ने इजराइल की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। इन्हें मार गिराया गया था। बहरहाल, एंटी टैंक मिसाइल की चपेट में एक घर आ गया और इसमें मौजूद मां-बेटे मारे गए।
हिजबुल्लाह ने हूती का समर्थन किया
- हिजबुल्लाह के सरगना हसन नसरल्लाह ने रविवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया। कहा- अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर जो हमले किए हैं, उसके गंभीर नतीजे होंगे। इससे लाल सागर में अब कार्गो शिप्स पर खतरा बढ़ जाएगा और ये दुनिया के लिए भी अच्छी खबर नहीं होगी। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हूती विद्रोहियों को समर्थन देंगे और अगर वो किसी जहाज पर हमले करते हैं तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।
- हिजबुल्लाह सरगना ने आगे कहा-अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर बहुत बड़ी गलती और मूर्खता की है। अब कोई भी शिप चाहे वो इजराइल से आ रहा हो या जा रहा हो, उसकी जांच नहीं की जाएगी। अब हर जहाज पर हमला होगा। अमेरिका, इजराइल और ब्रिटेन ने अब इस समुद्री इलाके को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया है। खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना होगा।

हिजबुल्लाह के सरगना हसन नसरल्लाह ने कहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों पर जो हमले किए हैं, उसके गंभीर नतीजे होंगे।
जंग जल्द खत्म नहीं होगी
- इजराइल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू संसद से एक संशोधन के जरिए स्पेशल बजट चाहते हैं। हालांकि, अभी पिछले साल का ही बजट खत्म नहीं हुआ है। इसके बावजूद नेतन्याहू का नए सिरे से संसद के सामने जाना ये साबित करता है कि इजराइली सेना जंग को लंबा खिंचता देख रही है।
- नेतन्याहू ने कहा- इस जंग में कई दिक्कतें हुई हैं। अब 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं। और मुझे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं कि यह वॉर लंबा चलेगा। हम ऐसे दुश्मन का मुकाबला कर रहे हैं, जो आम लोगों को ढाल बना रहा है। हालांकि, उसको हमने बहुत कमजोर कर दिया है।
- बंधकों के परिजनों के प्रदर्शन पर नेतन्याहू ने कहा- हम आधे से ज्यादा होस्टेज को छुड़ाकर वापस ला चुके हैं। कुछ और लोग हमास के कब्जे में हैं। उम्मीद है बहुत जल्द इन लोगों को भी देश वापस लाया जाएगा। इसके लिए कुछ कदम उठाए गए हैं, कुछ बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बताई जा सकतीं।
[ad_2]
Source link