Tuesday , 8 April 2025
Breaking News

Israel Gaza War; Hamas Commander Ali Baraka Warns US (USSR Like Collapse) | हमास बोला- उसके दुश्मन एकजुट हो रहे; सिर्फ नॉर्थ कोरिया में US पर हमले की ताकत

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर हमास के नेता अली बारक की है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

तस्वीर हमास के नेता अली बारक की है। (फाइल)

इजराइल-हमास जंग के बीच हमास के सीनियर नेता अली बारक ने चेतावनी दी है कि एक दिन सोवियत संघ USSR की तरह अमेरिका भी खत्म हो जाएगा। उसने कहा कि एक दिन USA अतीत की बात बन जाएगा। लेबनान के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बात कही।

अली बारक ने कहा- अमेरिका को ब्रिटेन और समाज की भिलाई के लिए काम करने वाले लोगों ने बसाया था। अब अमेरिका के सभी दुश्मन साथ आकर चर्चा कर रहे हैं। वो दिन दूर नहीं है जब सब मिलकर जंग में शामिल हो जाएंगे और अमेरिका इतिहास में मिल जाएगा। अमेरिका हमेशा ताकतवर नहीं रहने वाला है।

अली बारक ने आगे कहा- नॉर्थ कोरिया के लीडर ही दुनिया के इकलौते ऐसे नेता हैं जो अमेरिका पर हमला करने की क्षमता रखते हैं। हमें उम्मीद है कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप करेगा। आखिरकार वो हमारे गठबंधन का हिस्सा है।

तस्वीर में हमास के नेता मॉस्को में रूसी डेलीगेशन के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। (फाइल)

तस्वीर में हमास के नेता मॉस्को में रूसी डेलीगेशन के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। (फाइल)

हमास बोला- रूस-चीन भी हमारे संपर्क में
हमास नेता ने बताया कि हाल ही में उनका एक डेलीगेशन मॉस्को गया था और अब वो जल्द ही बीजिंग भी जाएगा। अली बारक ने कहा- रूस अब हमसे रोज संपर्क करता है। चीन ने भी अपने अधिकारियों को दोहा भेजा जहां रूस-चीन ने हमास लीडर से मुलाकात की।

बारक ने आगे कहा कि ईरान के पास अमेरिका पर हमला करने की क्षमता नहीं है। अगर ईरान जंग में हस्तक्षेप करने का फैसला करता भी है तो वो सिर्फ यहूदियों के मुल्क और वहां मौजूद अमेरिकी बेस को ही निशाना बना सकता है। हम जो सच्चाई है वो बता रहे हैं। ईरान के पास अमेरिका तक पहुंचने के लिए हथियार नहीं हैं, लेकिन अगर अमेरिका अपना दखल बढ़ाता है तो ईरान मिडिल-ईस्ट में मौजूद उनके जहाजों को टारगेट कर सकता है।

बारक पर ईरान-हिजबुल्लाह से संबंधों की जिम्मेदारी
हमास नेता अली बारक लेबनान के बेरूत में स्थित हमास का एक वरिष्ठ अधिकारी है। जो संगठन के दूसरे देशों से संबंध के लिए जिम्मेदार है। हिजबुल्लाह और ईरान के साथ संगठन के रिश्तों को बनाए रखने का काम भी बारक के ही पास है। वो पहले लेबनान में हमास का प्रतिनिधि भी रह चुका है।

तस्वीर 2021 की है, जब हमास चीफ इस्माइल हानिए ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से मुलाकात की थी।

तस्वीर 2021 की है, जब हमास चीफ इस्माइल हानिए ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से मुलाकात की थी।

7 अक्टूबर को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग अब भी जारी
7 अक्टूबर को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग अब भी जारीहमास ने 7 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे इजराइल पर हमला कर दिया था। हमास के करीब 2,500 लड़ाके सीमा पर लगे तारों को तोड़कर इजराइल में दाखिल हुए थे और आम नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस दौरान हमास कई इजराइलियों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था।

हमास ने उस दिन इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागने का भी दावा किया था। हमले के कुछ ही देर बाद इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी थी। हमास-इजराइल जंग को अब 1 महीना होने वाला है। इसमें अब तक 1,400 इजराइलियों और 9 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

ये खबरें भी पढ़ें…

हमास बोला- 7 अक्टूबर जैसा हमला बार-बार करेंगे:कहा- हमारी जमीन 75 सालों से इजराइल के कब्जे में, हमें आरोपी न बनाएं​​​

हमास ने कहा है कि वो इजराइल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला बार-बार करेंगे। इजराइल की उनकी जमीन पर कोई जगह नहीं है। हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और प्रवक्ता गाजी हामद ने लेबनान चैनल LBC 24 को एक इंटरव्यू दिया था, जिसे मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने बुधवार को जारी किया। पूरी खबर पढ़ें…

हमास ही पैसों के लिए फिलिस्तीनियों को मार रहा:हमास लीडर के बेटे का आरोप, इजराइली सेना ने जारी किया VIDEO

इजराइल की सेना ने बुधवार को हमास लीडर के बेटे का एक वीडियो जारी किया। इसमें वह कह रहा है कि फिलिस्तीनियों की मौत के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है। हमास ही पैसों के लिए फिलिस्तीनी नागरिकों- महिलाओं और बच्चों को मार देता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *