


सियोल/डबलिन5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने साउथ कोरिया की विजिट के दौरान इजराइल-हमास जंग पर बात की।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री भारतवंशी लियो वराडकर का कहना है कि अब इजराइल बदले की कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजराइल हमास का खात्मा चाहता है। इसके लिए गाजा में सेना का जमीनी ऑपरेशन जारी है।
आयरिश प्राइम मिनिस्टर ने कहा- मैं मानता हूं कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। वो बेशक हमास के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, जिससे ऐसा हमला दोबारा न हो। लेकिन अभी की जो हालात हैं उससे यह साफ हो रहा है कि इजराइल बदला ले रहा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना ठीक है। इस तरह से इजराइल देश के भविष्य, स्वतंत्रता और सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता।

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था। लड़ाकों ने इजराइलियों के घर में घुसकर गोलियां बरसाई थीं।
इजराइल के निंदा करता है आयरलैंड
आयरलैंड उन यूरोपीय देशों में से एक है जो फिलिस्तीनियों के प्रति इजरायली नीतियों की निंदा करते हैं। आयरलैंड, फ्रांस, नीजरलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, बेल्जियम ने मानवीय आधार पर जंग रोकने की अपील की है। वहीं, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया का कहना है कि इस कदम से हमास को फायदा मिलेगा। हमास पुनः संगठित होने और हथियार जमा करने का समय मिल जाएगा।
इजराइल-हमास जंग 28 दिनों से जारी
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था। करीब 2500 लड़ाके सीमा पर लगे तारों को तोड़ते हुए इजराइल में घुस गए थे। हमास ने उस दिन इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागने का दावा किया। हमले के कुछ ही देर बाद इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। लिहाजा 28 दिन बाद भी यह जंग जारी है। अब 1400 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हो चुकी है। 9 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
युगांडा में अपने लिए देश बनाना चाहते थे यहूदी:फिर कैसे फिलिस्तीन में बना इजराइल; पूरे यूरोप की नफरत से पड़ी अलग मुल्क की नींव

साल 1948 की बात है। यहूदी नेता डेविड बेनगुरियन ने भूमध्य सागर के पार अरब मुस्लिमों के बीच फिलिस्तीन में यहूदियों के लिए एक नए देश इजराइल की घोषणा कर दी। इसके बाद से इजराइल ने 75 साल में 7 जंग लड़ीं हैं। हालांकि, जिस फिलिस्तीन की जमीन पर इजराइल बनाया गया, वो जगह देश बनाने के लिए यहूदी नेताओं की पहली पसंद नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link