18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फुटेज शनिवार देर रात का है। ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए अपनी बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी।
इजराइल पर ईरान के हमले के बाद रविवार को वॉर कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि ईरान को जवाब दिया जाना चाहिए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, यह कब और कैसे होगा, इसका फैसला नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान की कैद में मौजूद 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरानी विदेश मंत्री से बात की।
जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों को शांति और कूटनीति के जरिए मसले का हल निकालना चाहिए। दरअसल, शनिवार को ईरान ने इजराइली अरबपति की कंपनी के एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। यह कार्गो शिप भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 क्रू मेंबर्स सवार थे।
इससे पहले ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने अमेरिका और दूसरे सहयोगी देशों के साथ मिलकर 99% ड्रोन-मिसाइलों को रोक दिया था।
हमले में सिर्फ इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
लाइव अपडेट्स
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संसद के सामने इजराइल को 1.17 लाख करोड़ की मदद के लिए का प्रस्ताव रखा है।
अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने बाइडेन से फोन पर बातचीत के बाद फॉक्स न्यूज को बताया कि अमेरिका इजराइल के साथ है। हम उनके लिए जल्द से जल्द राहत पैकेज रिलीज करने की कोशिश करेंगे।
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईरान के हमले के करीब 24 घंटे बाद ही IDF ने देश में लगी पाबंदियों को हटा दिया। दरअसल, ईरानी अटैक के बाद इजराइल में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। भीड़ इकट्ठा होने और जनसभाओं पर भी रोक लगा दी गई थी।
यह पाबंदियां इजराइली समय के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजे तक जारी रहने वाली थीं। लेकिन IDF ने रविवार रात ही इन्हें हटा दिया।
03:25 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
UNSC की बैठक में ईरान के राजदूत आमिर इरवानी ने कहा, “हमने जो भी किया वो अपनी सुरक्षा के लिए किया। UN के आर्टिकल 51 के तहत इमें ऐसा करने का हक है। हमने इजराइल में सिर्फ मिलिट्री बेस को टारगेट किया। हम जंग को बढ़ाना नहीं चाहते हैं।”
03:07 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
ईरान के हमले के बाद रविवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हुई। इजराइल के एम्बेसडर गिलाद एर्दन ने कहा है कि दुनिया में शांति और तीसरे विश्व युद्ध को टालने के लिए ईरान को रोका जाना बेहद जरूरी है।
गिलाद ने कहा, “ईरान दुनिया पर राज करना चाहता है। इजराइल पर उसका हमला इस बात का सबूत है कि ईरान किसी की परवाह नहीं करता। वह मुस्लिमों और इस्लाम के भी साथ नहीं है।” इसके बाद इजराइल के एम्बेसडर ने सदन को अल-अक्सा मस्जिद के ऊपर ईरानी ड्रोन की तस्वीर दिखाई।
02:53 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
02:43 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
ईरान ने दावा किया है कि शनिवार देर रात हमले से 72 घंटे पहले उन्होंने इजराइल और अमेरिका को इसका नोटिस दिया था। तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हमले से पहले उन्होंने इस पर अमेरिका-इजराइल से बात की थी।
हालांकि, अमेरिका ने इन दावों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने उन्हें इस बार में कोई सूचना नहीं दी थी। ईरान का लक्ष्य तबाही मचाना था।
02:21 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
इजराइल की वॉर कैबिनेट ने रविवार को 3 घंटे तक चली बैठक के बाद ईरान को जवाब देने का फैसला किया है। NBC न्यूज ने PM नेतन्याहू के ऑफिस के सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी।
हालांकि, इजराइल अब तक इस फैसले पर नहीं पहुंच पाया है कि ईरान को किस तरह से जवाब दिया जाए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, उनकी सेना IDF इसको लेकर सरकार के सामने विकल्प पेश करेगी।
02:12 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार देर रात सोशल मीडिया X पर लिखा, मैंने ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किए गए जहाज में मौजूद 17 भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई की बात की है। साथ ही इजराइल के विदेश मंत्री से भी लगातार संपर्क में हूं।
02:10 AM15 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
G7 देशों ने इजराइल पर ईरान के हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा, “हम इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईरान अपनी हरकतों से क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। हम ईरान और उसके सहयोगियों से इसे रोकने की मांग करते हैं।”
05:45 PM14 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
इजराइल का कहना है कि ईरान, इराक और यमन से उस पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं। उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया है। ईरान का कहना है कि उसने यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले के जवाब में किया था, अब मामले को खत्म माना जा सकता है।
05:44 PM14 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
ईरानी हमले पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक इजराइलियों से अलग नहीं है। इजराइल सब की सुरक्षा करेगा।
05:44 PM14 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
इजराइल ने दावा किया है कि शनिवार देर रात ईरान की तरफ से किए गए हमले इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने 99% नाकाम कर दिए। इसका सारा क्रेडिट आयरन डोम और एरो 3 डिफेंस सिस्टम को दिया जा रहा है। जानिए ये दोनों सिस्टम क्या हैं?
आयरन डोम
एरो 3 सिस्टम
05:43 PM14 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू फिर से वॉर कैबिनेट की मीटिंग करेंगे। सुबह हुई मीटिंग में कुछ सदस्यों ने ईरान पर स्ट्राइक करने का सुझाव दिया था। हालांकि, बाइडेन से नेतन्याहू की बातचीत के बाद इस जवाबी कार्रवाई के फैसले रद्द कर दिया गया था।
05:43 PM14 अप्रैल 2024
- कॉपी लिंक
इजराइल पर हमले के बाद रविवार सुबह ईरान की संसद बुलाई गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने ‘डेथ टू इजराइल’, ‘डेथ टू अमेरिका के नारे लगाए’। इजराइल पर हमला करने के लिए ईरानी सांसद सरकार को धन्यवाद कहते भी दिखे।
[ad_2]
Source link