Friday , 1 August 2025
Breaking News

IPL 2024 Team Match Squads Updates: David Willey | RCB – Lucknow Supergiants | IPL 2024 अपडेट्स: प्रैक्टिस सेशन में गले मिले रोहित-पंड्या, मदुशंका की जगह 17 साल के मफाका मुंबई में शामिल

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
MI ने 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया। (फोटो: MI सोशल मीडिया।) - Dainik Bhaskar

MI ने 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया। (फोटो: MI सोशल मीडिया।)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कैंप में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पहली बार दिखे। दोनों ने ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे को गले लगाया।

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की चर्चाएं चल रही थीं।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने चोटिल श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका की जगह साउथ अफ्रीका के अंडर-19 प्लेयर क्वेना मफाका को टीम में शामिल कर लिया है। 17 साल के मफाका इसी साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके थे।लेफ्ट हैंड पेसर मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 21 विकेट लिए थे।

मफाका 140 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी कर लेते हैं।

मफाका 140 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी कर लेते हैं।

शमी की जगह संदीप वॉरियर GT में शामिल
गुजरात टाइटंस (GT) ने चोटिल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। शमी की जगह टीम ने राइट हैंड पेसर संदीप वॉरियर को मौका दिया है। वॉरियर भारतीय टीम के लिए एक टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।

IPL में संदीप MI, RCB और KKR से खेल चुके हैं।

वॉरियर ने IPL में कुल 5 मैच खेले और 2 विकेट लिए हैं। (फोटो: MI सोशल मीडिया।)

वॉरियर ने IPL में कुल 5 मैच खेले और 2 विकेट लिए हैं। (फोटो: MI सोशल मीडिया।)

केएल राहुल टीम से जुड़े
बुधवार को केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप से जुड़ गए हैं। बुधवार सुबह राहुल ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन किए, जिसके बाद वें लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।

केएल राहुल ने टीम के साथ प्रैक्टिस जारी की। (फोटो: LSG मीडिया टीम।)

केएल राहुल ने टीम के साथ प्रैक्टिस जारी की। (फोटो: LSG मीडिया टीम।)

विली शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। विली इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा है। लखनऊ ने उन्हें पिछले साल दिसंबर की नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था। लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

वहीं IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक इवेंट में बुधवार, 20 मार्च को टीम की दूसरी जर्सी (ग्रीन जर्सी) लॉन्च किया। इससे पहले 19 फरवरी को एक रेगुलर जर्सी भी लॉन्च की गई थी।

मार्क वुड भी नहीं खेलेंगे
विली LSG के लिए दूसरे इंग्‍लैंड के खिलाड़ी होंगे जो अनुपलब्‍ध होंगे। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ECB ने मार्क वुड को खेलने से मना कर दिया था। वुड की जगह पर वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन विली की जगह अभी किसी को नहीं चुना है।

लखनऊ ने विली को दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था।

लखनऊ ने विली को दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था।

कोहली, प्लेसिस और मंधाना ने जर्सी लॉन्च की
इससे पहले, 19 मार्च को कोहली ने RCB विमेंस टीम की कप्तान स्मृती मंधाना और मेंस टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ नई जर्सी लॉन्च की थी। फ्रेंचाइज के मुताबिक नई जर्सी फैंस के साथ कनेक्शन और फिलोसॉफी को प्रेजेंट करती है।

जर्सी लॉन्च में मंधाना, डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ एलन वॉकर। फोटो: RCB मीडिया टीम।

जर्सी लॉन्च में मंधाना, डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ एलन वॉकर। फोटो: RCB मीडिया टीम।

IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।

IPL से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…

RCB की स्ट्रेंथ और वीकनेस:टीम में बैटिंग का पावर-हाउस; मैक्सवेल-ग्रीन ने पिछले साल 160+ के स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम में बैटिंग का पावर हाउस है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे दमदार बैटर हैं, जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। पूरी खबर…

IPL 2024 सीरीज, पार्ट-3:लीग आने से बढ़ी टी-20 की रफ्तार; 80% टेस्ट के रिजल्ट निकले, वनडे में लगीं 12 डबल सेंचुरी

वनडे क्रिकेट के शुरुआती 37 साल में 31 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना था। पिछले 17 साल में इससे 4.6 गुना ज्यादा 145 बार 350 प्लस का स्कोर बन चुका है। यह पॉसिबल हुआ क्योंकि 17 साल पहले 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो गई। इस लीग ने बल्लेबाजों का स्कोरिंग रेट तेजी से बढ़ाया। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *