



स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
वहीं पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी।
दूसरे मैच का प्रीव्यू…
हेड टु हेड में चेन्नई हावी
IPL में चेन्नई के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड काफी खराब है। दोनों के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए। 19 में चेन्नई और केवल 10 में दिल्ली को जीत मिली। विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया। यह 2019 का दूसरा क्वालिफायर था, जिसमें चेन्नई को 6 विकेट से जीत मिली थी। पिछले सीजन दोनों टीमें 2 मैचों में भिड़ी और दोनों बार CSK को जीत मिली।

दिल्ली पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। दिल्ली का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है, लेकिन यहां 17 मार्च तक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मैच खेले गए, इस कारण स्टेडियम को IPL मैच के लिए तैयार करने के लिए वक्त नहीं मिल सका। इसी के चलते दिल्ली ने शुरुआती दो मैच के लिए विशाखापट्टनम को होम ग्राउंड बनाने का फैसला किया।
दिल्ली के बैटर्स फेल, वॉर्नर टॉप स्कोरर
दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर में अभी तक कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका है। टीम के किसी भी बैटर ने अभी तक हाफ सेंचुरी नहीं लगाई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। वहीं, बॉलिंग में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा किफायती रहे। उन्होंने 2 मैच में 3 विकेट लिए।

शिवम CSK के टॉप स्कोरर, मुस्ताफिजुर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बैटर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। बॉलिंग में मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मुस्ताफिजुर ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए। वहीं, दूसरे मैच में 2 सफलता हासिल की।

पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 206 है, जो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 2016 में बनाया था। विशाखापट्टनम में अब तक 13 IPL मैच खेले गए। इसमें छह में पहले बैटिंग और सात में दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की।
वेदर कंडीशन
विशाखापट्टनम में मैच वाले दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। रविवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक पोरेल।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल/मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : मथीश पथिराना।
[ad_2]
Source link