



नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल के iOS यूजर्स के लिए नया को-पायलट ऐप लॉन्च किया है। यानी आईफोन और आईपैड यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पेश किया था।
अब यह ऐपल के ऐप स्टोर पर यह नई ऐप डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल हो गई है। कोपायलट ऐप का उपयोग वही यूजर्स कर पाएंगे, जो अपने डिवाइस को iOS 15, आईपैडOS 15 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चला रहे हैं।
सर्च इंजन बिंग से अलग है यह ऐप
इस ऐप के जरिए यूजर अपने AI चैटबॉट को एक नई सर्विस के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ऐप सर्च इंजन बिंग से अलग है और पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट के AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ महीने पहले बिंग चैट का नाम बदलकर को-पायलट कर दिया था।
शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट का AI बिंग सर्च इंजन का पार्ट था, जिसके सर्च रिजल्ट का इंटरफेस चैट-जीपीटी की तरह दिखता था। यह फीचर अब भी अवेलेबल है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट को एक अलग प्लेटफॉर्म के तौर पर प्रमोट कर रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट क्या-क्या काम करता है?
फंक्शनालिटी की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के इस को-पायलट में चैट-जीपीटी की तरह ही सिमिलर फीचर्स हैं…
- यह ओपन-AI के लेटेस्ट GPT-4 मॉडल का फ्री एक्सेस देता है।
- यह ऐप चैटबॉट के साथ इंटरेक्शन करने की सुविधा देता है।
- DELL-E3 की मदद से इमेज क्रिएट करने के साथ-साथ ईमेल लिखने और डॉक्यूमेंट बनाने में मदद करता है।
- माइक्रोसॉफ्ट के इस असिस्टेंट में वॉइस इनपुट देने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
- चीजों को सर्च या एक्सेस करने के लिए ऐप में इमेज और टेक्स्ट इनपुट का ऑप्शन भी मिलता है।
गूगल प्लेस्टोर पर 5 हजार से ज्यादा डाउनलोड्स
नया को-पायलट ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर अवेलेबल है और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया है। फिलहाल इसका iOS वर्जन अवेलेबल नहीं है, लेकिन कंपनी के मुताबिक, यह जल्द ही अवेलेबल हो जाएगा। तबतक, iOS यूजर्स बिंग ऐप पर को-पायलट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अभी ChatGPT सबसे आगे
AI की दुनिया में फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट के बड़े निवेश वाली कंपनी OpenAI का ChatGPT सबसे आगे है। चैटजीपीटी को पिछले साल 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था और एक महीने के भीतर इसके यूजर्स की संख्या दस करोड़ को पार कर गई थी। गूगल का चैटबॉट बार्ड LaMDA के लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है।

कोई भी सवाल पूछ सकते हैं
ChatGPT से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इसके लिए सलाह भी आप चैट ChatGPT से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
गणित-रीजनिंग भी सॉल्व करेगा गूगल का AI चैटबॉट: गूगल के CEO ने इंटरव्यू में AI चैटबॉट समेत कई मुद्दों पर बात की

सुंदर पिचाई 2016 में गूगल के CEO बने तो घोषणा की थी कि उनके लिए गूगल सबसे पहला AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) है। यह भी भविष्यवाणी की थी कि AI का प्रभाव बिजली या आग से बड़ा होगा। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया और यह सुर्खियों में आ गया। इसकी क्षमता और सीमाओं को लेकर नई बहस छिड़ गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link