


- Hindi News
- Sports
- Indian Table Tennis Teams Make History, Qualify For Paris Olympics
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2008 ओलिंपिक टीम इवेंट शामिल हुआ था। तब से पहली बार भारतीय मेंस और विमेंस टीम ने क्वालिफाई किया है।
भारतीय मेंस और विमेंस टेबल टेनिस टीमों ने सोमवार को वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर पहली बार ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पिछले महीने पेरिस ओलिंपिक के लिए आखिरी क्वालिफाइंग प्रतियोगिता बुसान में वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप थी। इसमें भारतीय पुरुष और महिला टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पेरिस के लिए टीम इवेंट्स में सात स्थान बचे थे, जो टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर दिए गए हैं। इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) ने सोमवार को बचे 7 स्थान के लिए रैंकिंग के आधार पर टीमों के नामों की घोषणा की।
विमेंस इवेंट में भारत की रैंक 13 है। भारत के अलावा पोलैंड (12), स्वीडन (15) और थाईलैंड ने भी अपनी जगह पक्की की। दूसरी ओर क्रोएशिया (12), भारत (15), और स्लोवेनिया (11) ने मेंस टीम इवेंट में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
2008 में पहली बार टीम इवेंट ओलिंपिक में आया था
भारतीय टेबल टेनिस टीमों ने पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। बीजिंग 2008 ओलिंपिक गेम्स में पहली बार टेबल टेनिस के टीम इवेंट को शामिल किया गया था। तब से हर एडिशन में इसे शामिल किया जा रहा है। वहीं, टेबल टेनिस गेम 1988 से ओलिंपिक्स का हिस्सा है।

अचंत शरत कमल 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुके हैं।
ITTF वर्ल्ड चैंपियशिप में हारी थी टीम
दोनों भारतीय टीमें ITTF वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप फाइनल में प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थीं।
अनुभवी शरथ की अगुवाई वाली मेंस टेबल टेनिस टीम साउथ कोरिया से 0-3 से हार गई, जबकि मनिका बत्रा की अगुवाई वाली महिला टीम चीनी ताइपे से 1-3 से हार गई थी।

मनिका बत्रा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं।
भारत को टेबल-टेनिस से कोई मेडल नहीं
टेबल टेनिस के सिंगल्स और डबल्स इवेंट में हर एडिशन में भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में भारत से चार एथलीट गए थे। हालांकि साल 1988 से लगातार 9 ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के बावजूद भारत को इस खेल में अब तक कोई मेडल नहीं मिला है।
[ad_2]
Source link