


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय मेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। शुक्रवार को दुबई के ICCA मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बांग्लादेश ने 4 विकेट से हराया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 188 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। जवाब में बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 189 रन का टारगेट चेज कर लिया।
दूसरी ओर पहले सेमीफाइनल में UAE ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। पहली बल्लेबाजी करते हुए UAE 193 रन पर ऑलआउट हो गया। पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरा लेकिन टारगेट का पीछा नहीं कर सका और 182 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया।
बांग्लादेश और UAE के बीच अब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारत का टॉप ऑर्डर फेल
भारत के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह उनका टॉप ऑर्डर रहा। ओपनिंग करने उतरे आदर्श सिंह 2 रन और अरशिन कुलकर्णी 1 रन बना कर आउट हो गए। प्रीयांशु मोलिया 19 रन ही बना सके, जबकि कप्तान उदय सहारन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 4 विकेट गिरने के बाद मुशीर खान ने पारी संभाली और अर्धशतक लगाया। वहीं, मुरुगन अभिषेक ने भी 62 रन की पारी खेली। इन दो दमदार इनिंग्स की बदौलत भारत का स्कोर 188 रन पहुंच गया। टीम 42.4 ओवर में ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश की ओर से मुरुफ मृदा ने 4 विकेट लिए। जबकि, रोहानत और शेख जीबन को 2-2 विकेट मिले है। जबकि महफुजूर रहमान को 1 सफलता मिली।

अरिफुल- अहरार ने बांग्लादेश को जिताया
बांग्लादेश 189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरा। पारी की शुरुआत में भी बांग्लादेश के भारत की तरह ही विकेट गिरते चले गए। ओपनर अशिकुर रहमान 7 और जिशान आलम 0 रन बना कर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान 13 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश के रन चेज में 34-3 के स्कोर पर मुश्किल में फंसने के बाद अरिफुल इस्लाम और अहरार अमीन टीम को बचाने आए। दोनों बीच 138 रन की पार्टरनरशिप हुई।
अरिफुल बांग्लादेश के लिए बल्ले से शो के स्टार रहे क्योंकि उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में 94 रन बनाए और अहरार अमीन ने उनका समर्थन किया जिन्होंने 101 गेंदों में 44 रन बनाए। यहां से भारत के लिए गेम पलट गया और बांग्लादेश मजबूत स्थिति में आ गया।
कप्तान महफुजूर और पवीज शेख क्रमश: 3 रन और 2 रन बना कर नाबाद रहे और बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खो कर 189 रन बना लिए।

रविवार को होगा फाइनल
रविवार यानी 17 दिसंबर को बांग्लादेश और UAE के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश ग्रुप स्टेज में UAE को हरा चुका है।
[ad_2]
Source link