[ad_1]
- Hindi News
- Career
- IndiaMART Has Announced Vacancy For The Post Of Content Writer, 1 Year Experienced Candidates Can Apply.
53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

IndiaMART ने कॉन्टेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को एक डायनमिक कॉन्टेंट स्ट्रेटजिस्ट की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कस्टमर्स, मीडिया और अन्य एक्सटर्नल स्टेकहोल्डर्स को ध्यान में रखकर क्रिस्प, इंपैक्टफुल और इंगेजिंग कॉन्टेंट तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- ब्रांड गाइडलाइन्स के साथ अलाइन करते हुए विभिन्न प्रकार के दर्शकों के लिए इंगेजिंग कॉन्टेंट तैयार करना।
- ब्लॉग पोस्ट, ईमेलर्स, वीडियो स्क्रिप्ट, न्यूजलेटर्स सहित विभिन्न प्रारूपों में कॉन्टेंट बनाना, एडिट करना, प्रूफरीड करना और रिव्यू करना।
- कॉन्टेंट क्रिएशन और एग्जीक्यूशन के लिहाज से डेटा इकट्ठा करने के लिए इंटरनल टीम से कोलैबोरेट करना।
- मार्केटिंग, प्रोडक्ट और अन्य टीमों को एडिटोरियल सपोर्ट प्रोवाइड करना।
- इंडियामार्ट की ब्रांड स्थिति को मजबूत करने के लिए रिसर्च बेस्ड रिपोर्ट और वीडियो स्क्रिप्ट डेवलप करना।
जरूरी स्किल्स :
- कॉन्टेंट राइटिंग
- कॉन्टेंट एडिटिंग
- एडिटिंग और प्रूफरीडिंग
- सोशल मडिया अवेयरनेस
- रिटन कम्युनिकेशन
अन्य जरूरी स्किल्स :
- कैंडिडेट को कॉन्टेंट राइटिंग या कॉपी राइटिंग का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
- हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में रिटन और ओरल कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट के लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास जर्नलिज्म में या इंग्लिश में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
एक्सपीरिएंस :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास 1 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- इस पोस्ट के लिए सैलरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- IndiaMART InterMESH Limited भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन B2B मार्केट है, जो खरीदारों (बायर) को आपूर्तिकर्ताओं (सप्लायर) से जोड़ता है। भारत में ऑनलाइन B2B क्लासीफाइड स्पेस में 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ, कंपनी छोटे और मध्यम उद्यमों (SME), बड़े उद्यमों के साथ-साथ व्यक्तियों को एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करने पर फोकस्ड है। इसकी स्थापना साल 1997 में हुई थी। कंपनी का मिशन ‘बिजनेस को आसान बनाना (to make doing business easy)’ है।
खबरें और भी हैं…
Source link