




स्पोर्ट्स डेस्क57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को चौथे दिन टीम इंडिया ने 192 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यानी कि एक मैच रहते 5 मैचों की सीरीज जीत ली। आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने 40/0 से दूसरी पारी की शुरुआत की। यहां टीम को जीत के लिए 152 रन की जरूरत थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (55 रन) और शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) ने अर्धशतक जमाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। गिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहली पारी में इंग्लिश टीम ने 353 और टीम इंडिया ने 307 रन बनाए। इंग्लैंड टीम दूसरी पारी 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला था।
पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड टीम 28 रन से जीती थी। दूसरा मैच भारत ने 106 और तीसरा मैच रिकॉर्ड 434 रन से जीता।
देखें चौथे टेस्ट का स्कोरकार्ड
जीत से WTC में भारत नंबर-2 पर बरकरार
इस जीत से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC-2023-25) की पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर बरकरार है। टीम के पास 64.58 परसेंटेज पॉइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड 75.00 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
भारत ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, इनमें टीम ने 5 जीत हासिल की है, जबकि 2 में पराजय का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

गिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप
टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग आगे बढ़ाई। रोहित शर्मा ने 24 और यशस्वी जायसवाल ने 16 रन रन के निजी स्कोर से अपनी इनिंग आगे बढ़ाई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) ने दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगाए। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। गिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप हुई। जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
चौथे दिन का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। वे 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और ओपनर यशस्वी के बीच 84 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। रजत पाटीदार और सरफराज खान खाता भी नहीं खेल सके। रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।


पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवाए
रांची टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। लंच तक भारत की तरफ से शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे। आज टीम ने 40/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहला सेशन खत्म होने तक टीम ने तीन विकेट के खोकर 118 रन जोड़े। इस सेशन में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और रजत पाटीदार का विकेट गिरा। वहीं दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया।

पहले दिन जो रूट का शतक
रांची टेस्ट का पहला दिन जो रूट की वापसी के नाम रहा। उन्होंने 13 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया। वह 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रूट के दम पर इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बना लिए। पूरी खबर…
दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट गंवाए
रांची टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लिश टीम के खिलाफ चौथे मुकाबले की पहली पारी में भारत 134 रन से पीछे है और उसके सात विकेट भी गिर चुके हैं। टीम इंडिया ने शनिवार को स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। पूरी खबर…
तीसरा दिन भारत के नाम रहा
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। टीम मैच और सीरीज जीत से 152 रन दूर है। कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
[ad_2]
Source link