






स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऑल फॉर्मेट सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। 3 टी-20 की सीरीज से दौरा शुरू होगा, इसके बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट भी खेल जाएंगे। तीन फॉर्मेट के 8 मैचों के लिए भारत से 31 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका जाएंगे। इनमें 16 की उम्र 21 से 29 साल के बीच है।
व्हाइट बॉल स्क्वॉड में 26 प्लेयर्स चुने गए, जिनमें 21 पहली बार वहां वनडे या टी-20 खेलेंगे। टी-20 में तो 17 प्लेयर्स स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन एक ने भी साउथ अफ्रीका में टी-20 नहीं खेला है। जबकि वनडे स्क्वॉड में भी 16 में से 5 ही खिलाड़ियों को यहां खेलने का अनुभव है। हालांकि टेस्ट स्क्वॉड में 9 प्लेयर्स को अफ्रीकन कंडीशंस का एक्सपीरियंस है।
वनडे और टी-20 स्क्वॉड को देखते हुए एक चीज साफ है कि दोनों सीरीज टीम इंडिया के युवा प्लेयर्स के लिए ट्रायल की तरह है। यहां अच्छा करने वाले प्लेयर्स 6 महीने बाद टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
टी-20 टीम में 7 की उम्र 26 से कम
टी-20 में 17 प्लेयर्स चुने गए, इनमें एक को भी साउथ अफ्रीका का अनुभव नहीं। 7 की उम्र 21 से 25 साल के बीच है, 5 की उम्र 26 से 29 साल के बीच और 5 प्लेयर्स की उम्र 30 साल से ज्यादा है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव जैसे 4 ही अनुभवी खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
सभी प्लेयर्स को टी-20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव जरूर है, लेकिन इनमें भी 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 15 टी-20 इंटरनेशनल भी नहीं खेल सके। यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी फॉर्मेट में हमारे पास सबसे युवा टीम है और सभी पहली बार ही साउथ अफ्रीका में टी-20 का अनुभव करेंगे। सीरीज के 3 टी-20 मैच 10, 12 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे।

टी-20 सीरीज से तय होगी वर्ल्ड कप टीम की बुनियाद
टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल जून में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले भारत 6 ही टी-20 खेलेगा, 3 साउथ अफ्रीका में और 3 भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ। इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों का आजमाने के बहुत कम मौके हैं और इन्हीं मौकों पर 21 से 29 साल के युवाओं को खुद को बड़े स्टेज के लिए साबित करना होगा।
विराट, रोहित की जगह वर्ल्ड कप में तय; 7 ही स्पॉट खाली
टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स ही चुने जाएंगे। जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे सीनियर और अनुभवी प्लेयर्स का रहना कन्फर्म है। क्योंकि टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में हमेशा से युवाओं के साथ अनुभव को भी मौके देते आई है। केएल राहुल ने अगर IPL में अच्छा परफॉर्म किया तो उन्हें भी अनुभव के आधार पर टीम में चुना जा सकता है।
8 सीनियर प्लेयर्स को छोड़ दें तो वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 7 प्लेयर्स की ही जगह खाली नजर आती है। इन पोजिशन के लिए यशस्वी, शुभमन, अर्शदीप, बिश्नोई, तिलक, श्रेयस, अक्षर, ईशान और रिंकू जैसे युवा प्लेयर्स ने प्रभावित किया है। ये खिलाड़ी अगर साउथ अफ्रीका में अच्छा खेले तो वर्ल्ड कप टीम में भी अपनी दावेदारी तय कर सकते हैं।
- SA के खिलाफ टी-20 की पॉसिबल प्लेइंग-11: यशस्वी, शुभमन, श्रेयस, सूर्यकुमार, रिंकू, जितेश (विकेटकीपर), जडेजा, कुलदीप/बिश्नोई, अर्शदीप, मुकेश, सिराज।
- बेंच- ऋतुराज, ईशान, सुंदर, चाहर, तिलक।
खिलाड़ियों का IPL फॉर्म भी बेहद जरूरी
जून में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में 2 महीने तक IPL खेला जाएगा। वहां परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में प्राथमिकता दी जा सकती है। ऐसे में युवाओं के लिए जरूरी है कि वे साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा करने के साथ IPL में भी अपना फॉर्म बरकरार रखें।

वनडे स्क्वॉड में 11 प्लेयर्स की उम्र 30 से कम; 5 को ही साउथ अफ्रीका में खेलने का अनुभव
वनडे स्क्वॉड के लिए 16 प्लेयर्स चुने गए हैं। इनमें 4 की उम्र 21 से 24 साल के बीच और 7 की उम्र 25 से 29 साल के बीच है। बाकी 5 प्लेयर्स की उम्र भी 30 से 33 साल के बीच ही है। विकेटकीपर केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे और सीरीज से विराट, रोहित, बुमराह, शमी और जडेजा जैसे सीनियर प्लेयर्स के साथ शुभमन और सिराज को भी आराम दिया गया है।
स्क्वॉड के 16 प्लेयर्स में भी 11 को साउथ अफ्रीका में वनडे खेलने का अनुभव नहीं है। 10 खिलाड़ियों ने तो वनडे करियर में 15 मैच भी नहीं खेले। 28 साल के कुलदीप यादव टीम में सबसे अनुभवी हैं, जिन्होंने 101 वनडे खेले हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और चहल को ही 50 से ज्यादा वनडे खेलने का एक्सपीरियंस है। सीरीज के 3 वनडे 17, 19 और 21 दिसंबर को खेले जाएंगे।

वनडे का अगला ICC टूर्नामेंट 2025 में
पिछले दिनों भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खत्म हुआ। अब अगला ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में फरवरी-मार्च के दौरान 2025 में होगा। जिसके लिए करीब 15 महीने से भी कम का समय बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत 9 ही वनडे खेलेगा। साउथ अफ्रीका में 3 वनडे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका और इंग्लैंड से भी 3-3 वनडे ही खेलेगा। फिर टीम सीधे ICC टूर्नामेंट में उतर जाएगी। ऐसे में स्क्वॉड में शामिल युवाओं के लिए साउथ अफ्रीका दौरा भी अहम रहेगा।
वनडे टीम में 4 ही स्पॉट खाली
2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले 15 में से 11 प्लेयर्स 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी खेल सकते हैं। रवि अश्विन, सूर्यकुमार, शार्दूल और ईशान की जगह फिलहाल टीम में तय नहीं है। ऐसे में युवाओं के लिए वनडे टीम में 4 ही स्लॉट खाली नजर आ रही है। इन स्पॉट के लिए रिंकू, अर्शदीप, सुदर्शन, गायकवाड, सैमसन, मुकेश, सुंदर, तिलक, रजत और आवेश जैसे खिलाड़ी रेस में हैं।
- SA के खिलाफ वनडे की पॉसिबल प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, गायकवाड, संजू सैमसन, श्रेयस, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), रिंकू, अक्षर पटेल, कुलदीप, मुकेश, दीपक चाहर और अर्शदीप।
- बेंच: सुंदर, रजत पाटीदार, तिलक, युजवेंद्र चहल, आवेश।

तीनों फॉर्मेट में टेस्ट टीम सबसे अनुभवी, 9 प्लेयर्स साउथ अफ्रीका में खेल चुके
2 टेस्ट के लिए 16 प्लेयर्स का स्क्वॉड चुना गया। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे। रोहित ही टीम की कप्तानी भी करेंगे। 16 में से 9 को साउथ अफ्रीका में खेलने का अनुभव है। वहीं बाकी बचे 7 में से 5 प्लेयर्स ने 2 से ज्यादा टेस्ट नहीं खेले। यानी स्क्वॉड में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन है।
यशस्वी, शुभमन और श्रेयस को प्लेइंग-11 में मौका मिलते नजर आ रहा है, अगर ऐसा हुआ तो तीनों पहली बार ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलेंगे। हालांकि टेस्ट टीम में भी 7 प्लेयर्स की उम्र 21 से 29 साल के बीच है, 21 साल के यशस्वी सबसे युवा हैं। शुभमन (24 साल) और ईशान किशन (25 साल) के अलावा बाकी 13 प्लेयर्स की उम्र 26 साल से ज्यादा है।
सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर 2023 और दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 को खेला जाएगा।

यशस्वी-शुभमन जैसे युवा टेस्ट में लगभग पक्के
24 साल के शुभमन गिल टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, वह नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं। उनके अलावा 21 साल के लेफ्ट हैंड बैटर यशस्वी जायसवाल ने 2 ही टेस्ट खेले हैं, लेकिन उनका रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना कन्फर्म है। क्योंकि उनके अलावा टीम में गायकवाड, राहुल और ईशान के ही ऑप्शन हैं। राहुल विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि बाकी 2 यशस्वी के सामने ओपनिंग पोजिशन पर कमजोर हैं। इसीलिए शुभमन के साथ यशस्वी भी टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। अगर उन्होंने खराब परफॉर्म किया तो ही गायकवाड को मौका मिलने की उम्मीद है।
- SA के खिलाफ टेस्ट की पॉसिबल प्लेइंग-11: यशस्वी, रोहित, शुभमन, विराट, श्रेयस, जडेजा, राहुल (विकेटकीपर), अश्विन, सिराज, शमी, बुमराह।
- बेंच- प्रसिद्ध, मुकेश, ईशान, ऋतुराज, शार्दूल।
टीम को रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट की भी तलाश
टेस्ट टीम में शामिल रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा की उम्र 35 साल से ज्यादा है। चारों ही प्लेयर्स अगले 2-4 सालों में रिटायरमेंट ले सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया को इनके रिप्लेसमेंट की भी तलाश है। रोहित और विराट के रिप्लेसमेंट के रूप में इस दौरे पर ऋतुराज हैं। जबकि अश्विन और जडेजा के कोई रिप्लेसमेंट टीम में नहीं है।
टीम में मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर के रूप में 3 पेसर्स हैं। जो मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के ऑप्शन बनकर स्क्वॉड में शामिल किए गए। अगर इनमें से किसी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर प्रभावित किया तो उनके विदेशी दौरों की टीम इंडिया में शामिल होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए बेहद जरूरी है सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत 2 टेस्ट खेलेगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा रहेंगे। टीम इंडिया ने इससे पहले 2021 और 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका में सीरीज अहम है क्योंकि इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की मुश्किल सीरीज भी खेलनी है।
टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगा। साउथ अफ्रीका में अगर युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें घरेलू टेस्ट की सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है। क्योंकि विदेश में अच्छा परफॉर्म करने वाले ज्यादातर प्लेयर्स भारत की टेस्ट टीम में लंबे समय टिके रहते हैं।

[ad_2]
Source link