Saturday , 2 August 2025
Breaking News

india vs south africa match moments suryakumar yadav jitesh sharma | DRS नहीं ले सकी टीम इंडिया, भारत-द. अफ्रीका मैच के मोमेंट्स

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 202 रन का टारगेट चेज करने उतरी मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी में शतक जमाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। वहीं, बॉलिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण भारत DRS नहीं ले सका। जबकि जितेश शर्मा ने चौका लगाया, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया, क्योंकि वे हिटविकेट हो गए।

1. गलत निर्णय के कारण आउट हुए गिल
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल DRS नहीं लेने की वजह से आउट हो गए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज ने गिल को मिडिल स्टंप पर ड्रिफ्ट बॉल फेंकी। शुभमन ने इस बॉल पर स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और बीट हो गए। महाराज की बॉल गिल के पैड पर जा लगी। महाराज और उनके साथियों की अपील पर अंपायर ने गिल को आउट करार दे दिया।

गिल ने अंपायर के डिसीजन के खिलाफ रिव्यू लेने के लिए यशस्वी जायसवाल से भी बातचीत की, लेकिन जायसवाल निश्चित नहीं थे। इस कारण गिल ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए। हॉकआई के मुताबिक गिल नॉटआउट थे। हॉकआई में बॉल मिडिल स्टंप को मिस कर रही थी। अगर गिल रिव्यू लेते तो नॉटआउट रहते।

शुभमन गिल 8 रन बना कर पवेलियन लौटे।

शुभमन गिल 8 रन बना कर पवेलियन लौटे।

केशव महाराज की गुड लेंथ बॉल गिल के पैड पर लगी थी। हॉकआई में वे नॉटआउट दिखे।

केशव महाराज की गुड लेंथ बॉल गिल के पैड पर लगी थी। हॉकआई में वे नॉटआउट दिखे।

2. एक ही बॉल पर जितेश ने चौका लगाया और हिट विकेट हुए
जितेश शर्मा चौका लगाने के चक्कर में हिट विकेट हो गए। भारत की इनिंग्स का आखिरी ओवर साउथ अफ्रीकी पेसर लिजाद विलियम्स ने फेंका। ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश ने गेंद को ड्राइव करने के लिए अपनी क्रीज के काफी अंदर गए। जितेश गेंद को हिट करने में कामयाब रहे और चौका लगा दिया, लेकिन इस शॉट के दौरान उनकी एड़ी से लग कर बेल्स पहले ही गिर चुकी थी। इस कारण अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

जितेश शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में हिचविकेट होने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने।

जितेश शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में हिचविकेट होने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने।

3. सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए
सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका, लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया। उन्हें चलने में भी दिक्कत आने लगी।

जब सूर्या ज्यादा चोटिल दिखे तो टीम के फीजियो आए और चोट देखी। फीजीयों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। सूर्या की जगह रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की।

सूर्यकुमार यादव के बाएं टखने में चोट लगी। उनका टखना फील्डिंग के दौरान मुड़ गया। यादव की जगह रवि बिश्नोई फील्डिंग करने आए।

सूर्यकुमार यादव के बाएं टखने में चोट लगी। उनका टखना फील्डिंग के दौरान मुड़ गया। यादव की जगह रवि बिश्नोई फील्डिंग करने आए।

स्ट्रैचर लाने की बजाय टीम स्टाफ सूर्या को खुद ही उठा कर ले गया, क्योंकि वे डगआउट के पास ही चोटिल हुए थे।

स्ट्रैचर लाने की बजाय टीम स्टाफ सूर्या को खुद ही उठा कर ले गया, क्योंकि वे डगआउट के पास ही चोटिल हुए थे।

4. तकनीकी खराबी के कारण DRS नहीं ले सका भारत
भारतीय टीम मैदान में तकनीकी खराबी के कारण DRS नहीं ले सका। साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर डेविड मिलर उनकी लेंथ बॉल पर बीट हुए। बॉल मिलर के बल्ले के पास से निकलकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई।

जडेजा ने अंपायर से कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन उनका फैसला नॉटआउट रहा। जब जडेजा ने DRS लेने की मांग की तो अंपायर ने कहा, तकनीकी कारणों के चलते DRS मौजूद नहीं है। अंपायर ने एक ओवर पहले ही यह बता दिया था कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण DRS अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेगा। 8वें ओवर के तुरंत बाद समस्या खत्म हुई और DRS एक्टिव हुआ।

रवींद्र जडेजा के अपील के बाद अंपायर से DRS की मांग की। कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में मिलर को बोल्ड किया।

रवींद्र जडेजा के अपील के बाद अंपायर से DRS की मांग की। कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में मिलर को बोल्ड किया।

अंपायर के फैसले के बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अंपायर से बातचीत की।

अंपायर के फैसले के बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अंपायर से बातचीत की।

मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स

बर्थडे के दिन कुलदीप की बेस्ट बॉलिंग
टी-20 इंटरनेशनल में बर्थडे के दिन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप टॉप पर आ गए हैं। इससे पहले बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में वानिंदु हसरंगा टॉप पर थे, जिन्होंने 2021 में अपने जन्मदिन पर 9 रन दे कर 4 विकेट झटके थे।

सूर्यकुमार यादव के सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक
सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा भी उनकी बराबरी पर ही हैं। तीनों प्लेयर्स के नाम टी-20 में 4 शतक हो गए हैं। हांलाकि, सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूर्या टॉप पर आ गए हैं।

फेलुक्वायो सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फेलुक्वायो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार डक यानी 0 पर आउट होने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने। फेलुक्वायो 7वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इससे पहले यह रिकॉर्ड टेम्बा बावुमा, जेपी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक का था। तीनों प्लेयर्स 6 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।

भारत की साउथ अफ्रीका पर टी-20 में सबसे बड़ी जीत:सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही; सूर्या ने जमाया शतक, कुलदीप को 5 विकेट

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। यह टीम इंडिया की टी-20 में साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। पिछली सबसे बड़ी जीत 88 रन की थी, जो टीम इंडिया ने राजकोट में हासिल की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा राजस्थान:कर्नाटक को 6 विकेट से हराया, हुड्डा ने 180 रन की पारी खेली

दीपक हुड्डा की कप्तानी पारी की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान ने कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बना ली। राजकोट के मैदान पर गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 282 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 43.4 ओवर में 4 विकेट खो कर टारगेट चेज कर लिया।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *