Friday , 1 August 2025
Breaking News

India Vs Pakistan; ODI World Cup 2023 Semi Final Qualification Scenario | न्यूजीलैंड को हराकर 5वें नंबर पर पहुंचा पाक, अब इंग्लैंड के खिलाफ जीत चाहिए

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के खिलाफ 401 रन लुटाने के बाद भी पाकिस्तान टीम DLS मेथड से वर्ल्ड कप मुकाबला जीत गई। बेंगलुरु में इस जीत से टीम 8 मैचों में 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। इतने ही मैचों से न्यूजीलैंड के भी 8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण टीम चौथे नंबर पर है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के 1-1 मैच बाकी हैं। दोनों टीमें अगर अपने आखिरी मैच जीत गईं तो बेहतर रन रेट वाली टीम चौथे नंबर पर फिनिश कर नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई कर जाएगी। भारत फिलहाल नंबर-1 की पोजिशन पर है और सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का सामना नंबर-4 टीम से होगा।

न्यूजीलैंड का मुकाबला 9 नवंबर और पाकिस्तान का 11 नवंबर को होगा, यानी पाकिस्तान के पास अपना रन रेट सुधारने का पूरा मौका रहेगा। अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट रखा तो 16 नवंबर को कोलकाता में भारत-पाक सेमीफाइनल मैच देखने को मिल सकता है।

इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कैसे इस बार भी भारत और पाक के बीच सेमीफाइनल हो सकता है। पाकिस्तान किस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगा और दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक हुए मुकाबलों के नतीजे क्या रहे…

पाकिस्तान कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?
न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच इंग्लैंड से 11 नवंबर को कोलकाता में होगा, इसे जीतने पर उनके 9 मैचों में 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। इतने पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए दूसरी टीमों का साथ भी चाहिए होगा। उनके क्वालिफिकेशन प्रोसेस को पॉइंट्स में समझते हैं…

  • पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा दे। न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए। अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपने सभी मैच हारे।
  • न्यूजीलैंड अगर अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीते तो पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा क्योंकि आखिरी मैच जीतने पर दोनों टीमों के 10-10 पॉइंट्स होंगे। फिलहाल न्यूजीलैंड रन रेट में पाकिस्तान से आगे हैं, ऐसे में पाकिस्तान बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रन रेट में न्यूजीलैंड को पीछे कर सकता है। न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट रखने के साथ टीम चाहेगी कि अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अपने सभी मैच हार जाए।
  • पाकिस्तान अगर आखिरी मैच हार जाए तो टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड भी अपना आखिरी मैच हार जाए। साथ ही उन्हें अपना रन रेट न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड से बेहतर भी रखना होगा। इतना ही नहीं टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान भी अपने सभी मैच हार जाए।
  • तीसरी कंडीशन होना बहुत मुश्किल है, ऐसे में पाकिस्तान चाहेगी कि टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अपने हाथ में ही रखे।

पाकिस्तान क्वालिफाई हुआ तो उससे ही क्यों होगा भारत का सेमीफाइनल?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट से पहले ही साफ कर दिया था कि पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल नंबर-4 पोजिशन की टीम से होगा। वहीं नंबर-2 पोजिशन पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल नंबर-3 टीम से होगा।

अभी की सिचुएशन में भारत-पाक का सेमीफाइनल तभी संभव है जब भारत नंबर-1 पर और पाकिस्तान नंबर-4 पर रहे। पाकिस्तान इस वक्त नंबर-4 पोजिशन पर रहकर ही क्वालिफाई कर सकता है, ऐसे में भारत को अगर पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलना है तो उसे नंबर-1 पोजिशन पर फिनिश करना होगा।

भारत फिलहाल टॉप पर, साउथ अफ्रीका से जीते तो नंबर-1 पर बने रहेंगे
लीग स्टेज में 35 मैचों के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, टीम के पास 7 जीत से 14 पॉइंट्स हैं। भारत के 2 मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ बाकी हैं। इन्हें भी जीतने पर टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही रहेगी। साउथ अफ्रीका इस वक्त 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है और टीम नंबर-1 की पोजिशन पर भारत को कड़ी चुनौती दे रही है।

रविवार को अगर भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया, फिर टीम इंडिया चाहेगी कि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी लीग स्टेज मैच अफगानिस्तान से हार जाए। इस सिचुएशन में साउथ अफ्रीका के 14 ही पॉइंट्स रहेंगे और टीम नंबर-2 या नंबर-3 की पोजिशन पर फिनिश करेगी। दूसरी ओर भारत नीदरलैंड को हराकर 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगा।

अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा तो मुकाबला कोलकाता में होगा
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे। सिक्योरिटी कारणों से भारत का मैच मुंबई में और पाकिस्तान का कोलकाता में होना तय है। अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल हुआ तो मैच 15 नवंबर को मुंबई में होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हुआ तो मैच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

कोलकाता में पाकिस्तान से आज तक नहीं जीत सका भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले हुए और हर बार भारत को ही जीत मिली, लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पाकिस्तान की टीम अलग ही रूप में खेलती है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 4 वनडे खेले गए और हर बार जीत पाकिस्तान को ही मिली। यानी पाकिस्तान की अलग-अलग जनरेशन ने कोलकाता में भारत को मात दी है।

पॉइंट्स में देखें भारत और पाक के बीच कोलकाता में हुए मैचों के नतीजे…

  • 1987 में दोनों टीमें पहली बार इस मैदान पर भिड़ीं, पाकिस्तान ने ये मुकाबला 2 विकेट से जीता।
  • 1989 में दोनों के बीच दूसरी बार वनडे हुआ, पाकिस्तान इस बार 77 रन से जीता।
  • 2004 में भारत-पाक के बीच यहां तीसरा वनडे हुआ, इस बार भी पाकिस्तान ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
  • 2013 में दोनों टीमें आखिरी बार इस मैदान पर वनडे खेलने भिड़ीं और यहां भी पाकिस्तान को ही 85 रन से जीत मिली।

ICC के नॉकआउट में एक ही बार पाक से हारा है भारत
ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कम ही नॉकआउट मुकाबले देखने को मिले हैं। इतिहास में ऐसा केवल 4 ही बार हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 2 बार, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में एक-एक बार भिड़ी हैं।

न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान से भी हो सकता है सेमीफाइनल
भारत अगर नंबर-1 पोजिशन पर ही रहा तो टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान से भी हो सकता है। न्यूजीलैंड इस वक्त 8 मैचों में 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। टीम का आखिरी मैच श्रीलंका से होगा, इसे जीतने पर उनके 10 पॉइंट्स हो जाएंगे। न्यूजीलैंड का रन रेट भी पाकिस्तान से बेहतर है, ऐसे में अगर सेमीफाइनल की आखिरी टीम का फैसला रन रेट से हुआ तो न्यूजीलैंड ही क्वालिफाई करेगा। न्यूजीलैंड अगर नॉकआउट में पहुंचा तो भारत-न्यूजीलैंड मैच 15 नवंबर को मुंबई में होगा।

अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में 3 वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हरा चुका है। इनमें इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। टीम इस वक्त 8 पॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर है। उनके 2 मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से बाकी हैं। अगर अफगानिस्तान किसी तरह एक भी मैच जीतने में कामयाब हो गया तो 10 पॉइंट्स के साथ उनके भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बन सकती हैं। 10 पॉइंट होने पर उन्हें अपना रन रेट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर भी रखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान का जीतना मुश्किल है, लेकिन टीम जिस तरह के फॉर्म में इस वक्त है, ऐसा हो भी सकता है। वहीं टीम अगर अपने आखिरी दोनों मैच जीत गई तो 12 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर जाएगी।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया इस वक्त नंबर-3 पोजिशन पर है। उनके 3 मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बाकी हैं, तीनों मैच जीतकर टीम के 14 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 या नंबर-3 पर ही रहने के आसार हैं। जबकि साउथ अफ्रीका अगर एक भी मैच जीत गई तो उसके 14 पॉइंट्स हो जाएंगे और वह भी नंबर-2 या नंबर-3 पर फिनिश कर जाएगी। दोनों टीमें इन्हीं पोजिशन पर फिनिश करती हैं तो इनके बीच दूसरा सेमीफाइनल देखने को मिल सकता है।

स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…

फखर जमान की सेंचुरी से जीता पाकिस्तान

फखर जमान ने 126 रन बनाए।

फखर जमान ने 126 रन बनाए।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुइस मैथड के तहत 21 रन से हरा दिया है। शनिवार को मिली इस जीत से पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है और सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। फखर जमान ने 81 बॉल पर नाबाद 126 और कप्तान बाबर आजम ने 63 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर

हार्दिक पंड्या इस वर्ल्ड कप में 4 ही मैच खेल सके।

हार्दिक पंड्या इस वर्ल्ड कप में 4 ही मैच खेल सके।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। ICC ने इसकी पुष्टि की है। हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में एंकल ट्विस्ट हो जाने से चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 मैच खेले। पढ़ें पूरी खबर…


[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *