




स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
केएल राहुल को विकेटकीपर चुना जा सकता है। राहुल शानदार बल्लेबाज है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की नाबाद पारी और नीदरलैंड के खिलाफ 102 रन की पारी भी खेली।
बैटर
बैटर्स में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और श्रेयस अय्यर को लिया जा सकता है।
- रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टॉप 5 रन स्कोरर्स में शामिल हैं। इस वर्ल्ड कप में एक शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके है।
- विराट कोहली टॉप फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही कोहली ने 95 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में 594 रन बना चुके हैं।
- केन विलियमसन चोट से लौट कर फिट हो चुके है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी।
- डेरिल मिचेल शानदार बैटिंग ऑलराउंडर हैं। 9 मैच में 418 रन बनाए है। हालांकि, बॉलिंग में इस वर्ल्ड कप सिर्फ 1 की ओवर फेंका है।
- श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में है। इस वर्ल्ड कप नीदरलैंड के खिलाफ 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। 9 मैचों में 421 रन बना चुके हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र को लिया जा सकता है।
- रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला और 39 रन की नाबाद पारी खेली। बॉल से 16 विकेट ले चुके हैं।
- रचिन रवींद्र इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर है। इस वर्ल्ड कप में 3 शतक जमा चुके है। बॉल से 5 विकेट लिए है।

बॉलर
बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी और मिचेल सैंटनर को लिया जा सकता हैं।
- जसप्रीत बुमराह के नाम इस वर्ल्ड कप में भारत का ओर से सबसे ज्यादा विकेट हैं। अब तक 17 विकेट ले चुके हैं।
- मोहम्मद शमी ने मात्र 5 मैचों में 16 विकेट लिए है। चेज के दौरान शुरुआती विकेट निकाल सकते है।
- मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के इस वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर है। इस वर्ल्ड कप कुल 16 विकेट लिए है।

कप्तान किसे चुने
विराट कोहली को कप्तान चुन सकते है। इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म दिखाया है। 500+ रन भी बनाए है। रचिन रवींद्र को उपकप्तान चुन सकते है।

नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म के आधार पर दिए गए हैं। फैंटेसी इलेवन में टीम चुनते वक्त गेम से जुड़े रिस्क का ध्यान रखें।
[ad_2]
Source link