Saturday , 2 August 2025
Breaking News

India Vs England Test Game Changer Players; Rohit Sharma Virat Kohli | Joe Root Harry Brook | भारत-इंग्लैंड सीरीज के 8 गेमचेंजर: अश्विन नंबर-1 बॉलर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर; टीम इंडिया के खिलाफ रूट के 2526 रन

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कल यानी 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला होगा। भारत से विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट और इंग्लैंड से हैरी ब्रूक पूरी सीरीज नहीं खेल सकेंगे।

दोनों ही टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। मुकाबले के ऐसे ही 8 गेमचेंजर्स के बारे में इस स्टोरी में जानेंगे।

टीम इंडिया के 4 पॉसिबल गेमचेंजर्स

1. विराट कोहली

35 साल के विराट कोहली सीरीज के तीसरे मुकाबले से उपलब्ध होंगे। कोहली ने अब तक भारत के लिए 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं, जिनमें 29 सेंचुरी और 30 फिफ्टी शामिल हैं। एक्टिव बैटर्स में वह भारत के टॉप रन स्कोरर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी वह टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 38 टेस्ट में 2483 रन बनाए हैं, जिनमें 4 सेंचुरी और 16 फिफ्टी शामिल हैं। एशियन कंडिशन में उन्होंने 59 टेस्ट में 4597 रन बनाए हैं, जो मौजूदा स्क्वॉड के भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनके नाम 4 टेस्ट में 369 रन हैं।

2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 2 साल में भारत के टॉप-3 स्कोरर में शामिल रहे। उन्होंने 10 टेस्ट में 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगाकर 635 रन बनाए। पहले नंबर पर विराट और दूसरे पर ऋषभ पंत रहे।

भारत के लिए रोहित ने 54 टेस्ट में 3737 रन बनाए हैं। विराट के जाने के बाद मौजूदा स्क्वॉड में सबसे अनुभवी बैटर वह ही बचे। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। एशियन कंडीशन में भी रोहित 8 सेंचुरी लगाकर 2210 रन बना चुके हैं।

रोहित ने पिछले दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना अटैकिंग अप्रोच दिखाया। वह साउथ अफ्रीका में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में वह दूसरे टॉप स्कोरर रहे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नागपुर की मुश्किल पिच पर शतक लगाया था, इसलिए वह स्पिन होती मुश्किल पिचों पर भी भारत के लिए अहम बैटर हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाजी में इंग्लैंड को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल से पार पाना मुश्किल होगा। भारत की स्पिन पिचों पर ये ऐसे स्पिनर्स हैं जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। अश्विन इस समय दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। वह एशिया में 387 विकेट ले चुके हैं और सीरीज में 400 विकेट के आंकड़े को पार कर सकते हैं।

टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 बॉलर अश्विन पिछले दो सालों में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ महज 19 टेस्ट में 88 विकेट हैं, जो एक्टिव इंडियन बॉलर में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा (11) बार आउट भी किया है।

अश्विन 500 टेस्ट विकेट से महज 10 विकेट दूर हैं, उनके नाम 95 टेस्ट में 490 विकेट हैं। टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में वह दूसरे एक्टिव स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन उनसे आगे हैं। अश्विन मैच में 8 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं, वहीं एक पारी में उनके नाम 34 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

4. रवींद्र जडेजा
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ICC रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं। बॉल के साथ वह बैट से भी कारगर हैं। वह अब तक 68 टेस्ट में 275 विकेट लेने के साथ 2804 रन भी बना चुके हैं। एशिया में उन्होंने 207 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली होम टेस्ट सीरीज में उन्होंने 22 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ तो वह 16 ही टेस्ट में 51 विकेट ले चुके हैं।

पिछले 2 साल में उन्होंने 10 ही टेस्ट में 43 विकेट झटक लिए हैं। उनके नाम इस दौरान 609 रन भी रहे। टेस्ट करियर के 2 शतक भी उन्होंने पिछले 2 साल में ही लगाए हैं। इंग्लैंड को पिछले दौरे पर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने खूब परेशान किया था। इस बार अक्षर के साथ टीम इंडिया के बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा भी इंग्लैंड को चैलेंज करेंगे।

इंग्लैंड के 4 पॉसिबल गेमचेंजर्स

1. जो रूट
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बैटर जो रूट भारत के खिलाफ सबसे सफल इंग्लिश क्रिकेटर हैं। उन्होंने 25 टेस्ट में 2526 रन बनाए हैं, जिनमें 9 सेंचुरी और 10 फिफ्टी शामिल हैं। रूट सीरीज में 30 रन बनाते ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बैटर भी बन जाएंगे। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2555 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के लिए उन्होंने 135 टेस्ट में 30 सेंचुरी और 60 फिफ्टी की मदद से 11,416 रन बनाए हैं। एक्टिव प्लेयर्स में वह टॉप रन स्कोरर हैं। एशिया में वह 23 ही टेस्ट में 2117 रन बना चुके हैं। उन्होंने स्पिन कंडीशन में 5 सेंचुरी और 10 फिफ्टी भी लगाई हैं।

पिछले 2 साल में भी रूट ने ओवरऑल 23 टेस्ट खेलकर 1885 रन बना दिए हैं। जिनमें 7 सेंचुरी और 7 ही फिफ्टी भी शामिल रहीं। रूट ने भारत के पिछले दौरे पर पारी में 5 विकेट भी लिए थे, इसलिए वह बॉलिंग से भी कारगर हैं।

2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 10 साल के करियर में 6117 रन बना चुके हैं। उन्होंने 97 टेस्ट में 13 सेंचुरी और 30 फिफ्टी लगाईं। वह अपनी पेस बॉलिंग से 197 विकेट झटक चुके हैं। भारत के खिलाफ स्टोक्स ने 16 टेस्ट में 26.65 की औसत से 773 रन बनाए हैं। जिनमें एक सेंचुरी और 4 फिफ्टी शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 39 विकेट लिए हैं।

एशिया में उनके नाम 20 ही टेस्ट में 1124 रन हैं। जिनमें एक सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया में पिछले दौरे पर उन्होंने बहुत आक्रामक बैटिंग और कप्तानी कर टीम को टेस्ट सीरीज जिताई थी।

हालांकि स्टोक्स आज तक भारत में सफल नहीं हो सके हैं। वह भारत के खिलाफ बॉलिंग भी नहीं कर सकेंगे और रविचंद्रन अश्विन उन्हें करियर में सबसे ज्यादा 11 बार आउट भी कर चुके हैं। लेकिन वह अपने अनुभव और कप्तानी से टीम को 12 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं।

3. जैक लीच
लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच इंग्लैंड के स्क्वॉड में सबसे अनुभवी स्पिनर हैं, जिनके नाम 124 विकेट हैं। इंग्लिश टीम रेहान अहमद, शोएब बशीर और टॉम हार्टले जैसे युवा स्पिनर्स को लेकर भारत आई है। रेहान ने एक टेस्ट खेला है, जबकि बाकी 2 डेब्यू भी नहीं कर सके। पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट 60 टेस्ट विकेट के साथ इस इंग्लैंड स्क्वॉड के दूसरे सबसे सफल स्पिनर हैं। उनके नाम भारत में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।

लीच ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट में 19 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले दो साल में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश स्पिनर हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में 2.97 की इकोनॉमी से 60 विकेट लिए। एशियन कंडीशन में उन्होंने 12 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं।

टीम इंडिया के बैटर्स पिछले कुछ सालों में लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ बहुत परेशानी में नजर आए। पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नेमन ने भी टीम इंडिया को बहुत परेशान किया था। ऐसे में लीच के लिए ये भारत दौरा उनके करियर का बेस्ट टूर साबित हो सकता है।

4. जेम्स एंडरसन
इंग्लिश स्क्वॉड के सबसे अनुभवी गेंदबाज 41 साल के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट से महज 10 विकेट दूर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 690 विकेट लेने वाले पेसर हैं। एंडरसन नई गेंद से स्विंग कराने के साथ पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी कराने में माहिर हैं।

एंडरसन भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट लेने से भी महज 11 विकेट ही दूर हैं। उन्होंने पिछले दौरे पर पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। एंडरसन के नाम एशिया में 82 विकेट हैं और वह यहां टीम के सबसे सफल बॉलर भी हैं। पिछले 2 साल में उन्होंने 15 ही टेस्ट में 51 विकेट झटके हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) और आवेश खान।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राले, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *