


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पैर छूता भारतीय फैन।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में एक विकेट पर 119 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल (76 रन) और शुभमन गिल (14 रन) नॉटआउट रहे।
गुरुवार को एक भारतीय फैन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर घुस गया। वह दौड़ते हुए बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तक पहुंच गया। फैन ने रोहित शर्मा के पैर छुए। बाद में सुरक्षा कर्मी उस फैन को मैदान के बाहर ले गए। इससे पहले, इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले को डेब्यू कैप मिली। मुकाबले के दौरान इंग्लैंड ने भारतीय पारी के तीनों DRS 23 ओवर के खेल में ही गंवा दिए।
शुरुआत इंग्लैंड की पारी से…
1. टॉम हार्टले ने किया डेब्यू
इंग्लैंड से लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले ने डेब्यू किया। हार्टले इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 712वें खिलाड़ी हैं। वह टीम में शामिल तीसरे स्पिनर हैं। उनके अलावा जैक लीच और रेहान अहमद शामिल हैं। रेहान ने इससे पहले एक ही टेस्ट खेला था।
2. रोहित शर्मा ने स्लिप पर पकड़ा लो-कैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले सेशन में ओली पोप का शानदार लो-कैच पकड़ा। वे स्लिप पर खड़े थे और 14वें ओवर में जडेजा की बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर गई, जहां रोहित ने शानदार लो कैच पकड़ा।

ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए और इंग्लिश बैटर्स पर दबाव बना।
3. इंग्लैंड को ओवर थ्रो से मिले 5 रन
47वें ओवर में इंग्लैंड को ओवर थ्रो की मदद से 5 रन मिले। ओवर की आखिरी बॉल जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर फेंकी, रेहान अहमद ने इसे फाइन लेग की दिशा में खेला। दोनों ने दूसरा रन लेना चाहा, इतने में फील्डर ने बॉल थ्रो कर दी। गेंदबाज बॉल को नहीं पकड़ सके और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। इंग्लैंड को 5 रन मिले और टीम के 150 रन भी पूरे हो गए।
4. आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने तीनों रिव्यू गंवाए
भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में अपने तीनों रिव्यू गंवा दिए। इंग्लिश टीम ने भारतीय पारी के तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर पहला, 12वें ओवर की चौथी बॉल दूसरा और 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर तीसरा रिव्यू गंवाया।
इंग्लिश टीम ने पहले में यशस्वी, दूसरे में कप्तान रोहित शर्मा और तीसरे में शुभमन गिल के आउट होने की मांग की, लेकिन थर्ड अंपायर ने एक-एक करके तीनों अपील खरिज कर दी।

थर्ड अंपायर ने जब गिल के खिलाफ इंग्लैंड की रिव्यू खारिज किया, तब बॉल स्टंप के ऊपर थी।
[ad_2]
Source link