







स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने रविवार को टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को चकमा देकर बोल्ड किया। यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपके।
1. गायकवाड से छूटा स्मिथ का कैच
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड से स्टीव स्मिथ का कैच छूट गया। दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को फुलर लेंथ बॉल डाली।
जिसे स्मिथ ने फ्लिक किया और बॉल हवा में मिडविकेट की ओर गई। इस पर ऋतुराज गायकवाड दौड़ते हुए बॉल की तरफ आए और कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई। बॉल उनके हाथ में नहीं आई और कैच ड्रॉप हो गया।

तिलक ने जब स्मिथ को जीवनदान दिया, तब स्मिथ 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
2. बिश्नोई ने शॉर्ट को गुगली से बोल्ड किया
ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर दिया। ओवर की 5वीं बॉल पर लेग स्पिनर बिश्नोई ने गेंद फेंकी।
शॉर्ट को लगा की गेंद बाहर की ओर टर्न होगी, लेकिन बिश्नोई ने गुगली से चकमा देकर इसे अंदर की ओर टर्न कराया। बॉल शॉर्ट के बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगी और स्टंप्स में जा घुसी।

मैथ्यू शॉर्ट 10 बॉल में 19 रन बना कर आउट हुए।
3. तिलक ने पीछे की ओर दौड़कर लिया इंग्लिस का कैच
5वें ओवर में रवि बिश्नोई ने गेंद को थोड़ी ज्यादा हवा दी, जिसपर स्लॉग स्वीप खेलने के लिए इंग्लिस ने बैट स्विंग किया। हालांकि, इंग्लिस शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद मिड-ऑन की दिशा में हवा में चली गई।
तिलक वर्मा ने गेंद पर नजर रखते हुए बैक रनिंग की और एक मुश्किल कैच पकड़ लिया। इंग्लिस की रिक्वेस्ट पर फील्ड अंपायर ने कैच को दोबारा देखा। रीप्ले से पता चला कि वर्मा का कैच साफ था और ग्राउंड को टच नहीं कर रहा था और इंग्लिस को आउट करार दे दिया गया।

जोश इंग्लिस 2 रन बना कर कैच आउट हुए।
4. जायसवाल ने लिया स्मिथ का रनिंग कैच
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के शानदार कैच की वजह से स्टीव स्मिथ आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ओवर में बॉलिंग कर रहे थे। स्टीव स्मिथ ने ओवर की दूसरी गेंद पर पुल शॉट खेला
डीप स्क्वायर लेग पर तैनात यशस्वी जायसवाल भागे और डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया और स्मिथ को पवेलियन जाना पड़ा। स्मिथ 16 गेंदों में 19 रन की पारी ही खेल सके।

यशस्वी जायसवाल ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के कैच लेकर उन्हें आउट किया।
5. DRS से बचे जम्पा, अगली ही बॉल पर बोल्ड हुए
17वें ओवर में एडम जम्पा जीवनदान मिलने के बाद अगली ही बॉल पर आउट हो गए। 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर अर्शदीप की गेंद जम्पा के पैड्स पर जा लगी। भारत की LBW अपील पर अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया।
भारत ने तुरंत रिव्यू ले लिया, लेकिन देखा गया कि बॉल स्टंप्स को मिस कर रही है और जम्पा नॉटआउट है। अंपायर अपने निर्णय पर टिके रहे और जम्पा को नॉटआउट दिया।
ओवर की अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने जम्पा को यॉर्कर फेंकी। जम्पा बॉल की लाइन को नहीं समझ सके और बोल्ड हो गए।

एडम जम्पा 3 बॉल में 1 रन बनाकर आउट हुए।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत:दूसरे टी-20 में 44 रन से हराया; जायसवाल, किशन और गायकवाड की फिफ्टी

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। पूरी खबर…
मुंबई में शामिल हुए हार्दिक पंड्या:GT और MI के बीच डील, एमएस धोनी CSK की कप्तानी करेंगे

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे। पूरी खबर…
[ad_2]
Source link