Friday , 1 August 2025
Breaking News

India vs Afghanistan second t-20 match moments virat kohli fan | मैदान में घुसा फैन, विराट को गले लगाया: नाइब ने किया बाइसेप सेलिब्रेशन, फारूकी की बॉल पर बोल्ड हुए रोहित; मोमेंट्स

[ad_1]

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला 6 विकेट से जीता। टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में 173 रन का टारगेट 15.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे।

मुकाबले के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया और विराट को गले लगा लिया। लगातार सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित जीरो पर आउट हुए। वहीं, नवीन उल हक ने विराट कोहली का विकेट लिया। गुलबदीन नाइब ने अर्धशतक भी जमाकर बाइसेप सेलिब्रेशन किया। मैच के ऐसे ही चुनिंदा 8 मोमेंट्स…

1. दूसरे ओवर में भारत ने गंवाया रिव्यू
अफगानिस्तान की इनिंग्स के दूसरे ओवर की तीसरी बॉल इब्राहिम जादरान के पैड पर लगी। गुड लेंथ बॉल पर बॉलर मुकेश कुमार ने LBW अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला और भारत ने रिव्यू गंवा दिया।

जादरान मुकाबले में 10 बॉल में 8 रन बना कर आउट हुए।

जादरान मुकाबले में 10 बॉल में 8 रन बना कर आउट हुए।

2. विराट ने छोड़ा गुलबदीन का कैच
भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने गुलबदीन नाइब का कैच छोड़ दिया। 9वें ओवर में शिवम दुबे ने नाइब को फुल लेंथ बॉल फेंकी। नाइब ने इसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला। बॉल हवा में थी, लेकिन गति कम होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सकी। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली दौड़ते हुए आगे की ओर आए और डाइव लगाई। बॉल उनके हाथों में आकर फिसल गई और कैच छूट गया।

विराट को नाइब को 42 के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया। नाइब ने 57 रन की पारी खेली।

विराट को नाइब को 42 के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया। नाइब ने 57 रन की पारी खेली।

3. नाइब ने किया बाइसेप सेलिब्रेशन
अफगानिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब, टीम की ओर से मैच में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 35 बॉल में 57 रन की पारी खेली। उन्होंने शतक लगाने के बाद अपना ट्रेडमार्क मसल सेलिब्रेशन किया। गुलबदीन क्रिकेटर बनने से पहले बॉडीबिल्डर थे।

गुलबदीन नाइब ने अफगानिस्तान के लिए 79 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं।

गुलबदीन नाइब ने अफगानिस्तान के लिए 79 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं।

4. विराट से मिलने के लिए फैन ने सिक्योरिटी तोड़ी
अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर के दौरान एक युवक सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मिलने पहुंचा। उन्होंने विराट को गले लगा लिया, उस वक्त स्टार बल्लेबाज मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे। बाद में युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन लग रहा था और खिलाड़ी से मिलने की इच्छा से फेंस पर चढ़कर मैदान में घुस गया।

विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला।

विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला।

5. जायसवाल को मिले दो जीवनदान
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो बार जीवनदान मिला। पहले ओवर की तीसरी बॉल पर फजलहक फारूकी ने जायसवाल को गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो कि जायसवाल के पैड पर लगी। फारूकी का अपील पर अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया। रिव्यू में देखा गया की इम्पैक्ट 2.5 मीटर से ज्यादा है। इसलिए ​​​​​​अंपायर्स कॉल दिया गया और जायसवाल बच गए।

जायसवाल को दूसरा जीवनदान भी फारूकी के ओवर में ही मिला। तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर फारूकी की गेंद पर जायसवाल ने सामने की ओर शॉट खेला। वे बॉल को नीचे ही रखना चाहते थे, लेकिन एलिवेशन मिला और बॉल सीधे फारूकी की ओर आई। फारूकी ने कैच लेने के लिए दोनों हाथ आगे किए, लेकिन गेंद उनके हाथों में नहीं आई।

जायसवाल को 13 रन के स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला। उन्होंने 68 रन की पारी खेली।

जायसवाल को 13 रन के स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला। उन्होंने 68 रन की पारी खेली।

6. रोहित को फारूकी ने बोल्ड किया
रोहित शर्मा सीरीज के पहले दो मैचों में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे। इस मैच में रोहित पहली ही बॉल पर आउट हो गए। पहले ओवर की चौथी बॉल पर जायसवाल ने रन लिया और रोहित स्ट्राइक पर आए। ओवर की पांचवी बॉल पर फारूकी ने गेंद को ऑफ साइड की ओर लहराई। इसपर रोहित बीट हो गए और बॉल स्टंप्स पर जा लगी।

रोहित शर्मा मोहाली टी-20 में रनआउट हो गए थे।

रोहित शर्मा मोहाली टी-20 में रनआउट हो गए थे।

7. नवीन ने कोहली का विकेट लिया
रोहित शर्मा के पहले ओवर में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आए। कोहली ने शुरू से ही अटैकिंग शॉट्स लगाकर गेंदबाजों पर आक्रमण किया। छठे ओवर की दूसरी बॉल पर विराट कोहली ने नवीन का बॉल पर चौका लगाया।

अगली ही बॉल पर वे फिर बड़े शॉट के लिए गए। ओवर की तीसरी बॉल पर नवीन की फुल डिलीवरी को विराट एलिवेशन दिलाने में असफल रहे, और मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए।

IPL 2023 के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया था। इस मैच के दौरान RCB के विराट कोहली, LSG के नवीन उल-हक और मेंटर गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से विराट के फैंस में नवीन को लेकर गुस्सा था। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों प्लेयर्स ने स्पोर्ट्सपर्सन स्पिरिट दिखाई और गले मिले।

नवीन को मैच में इकलौता विकेट विराट कोहली का मिला।

नवीन को मैच में इकलौता विकेट विराट कोहली का मिला।

8. दुबे ने लगातार तीन छक्के लगाए
शिवम दुबे ने मोहम्मद नबी के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए। 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर दुबे ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया। वहीं, तीसरी बॉल पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का मारा। फिर चौथी बॉल पर नबी ने फुल टॉस फेंसी जिपसपर उन्होंने लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच काऊ कॉर्नर में पहुंचा दिया।

दुबे ने लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाया और नाबाद मैच फिनिश किया।

दुबे ने लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाया और नाबाद मैच फिनिश किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *