Friday , 1 August 2025
Breaking News

India US | Preesha Chakraborty World’s Brightest Students | 9 साल की भारतीय-अमेरिकी छात्रा को सम्मान: दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल, 90 देशों के बच्चों ने दिया था टेस्ट

[ad_1]

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
9 साल की भारतवंशी प्रीशा चक्रवर्ती को पढ़ाई के साथ मार्शल आर्ट्स, ट्रैवल और हाइकिंग करना पसंद है। - Dainik Bhaskar

9 साल की भारतवंशी प्रीशा चक्रवर्ती को पढ़ाई के साथ मार्शल आर्ट्स, ट्रैवल और हाइकिंग करना पसंद है।

अमेरिका में रहने वाली 9 साल की भारतवंशी प्रीशा चक्रवर्ती दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्हें यह सम्मान जॉन होप्किंस सेंटर फिर टैलेंटेड यूथ (CTY) ने दिया है। प्रीशा कैलिफोर्निया वॉर्म स्प्रिंग एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ती है।

CYT ने 2023-24 सत्र में अपने प्रोग्राम में 90 देशों के 16 हजार बच्चों का टेस्ट लिया था। इनमें 30% से कम बच्चों को ही हाई स्कोर मिला था, जिससे वे सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल हो सकें।

कॉलेज के टेस्ट्स भी पास किए
प्रीशा ने हाई स्कूल और कॉलेज लेवल के कई टेस्ट्स में अच्छी परफॉर्मेंस दी। इनमें SAT, ACT, स्कूल एंड कॉलेज एबिलिटी टेस्ट समेत कई एग्जाम शामिल हैं। प्रीशा 9 साल की उम्र में CYT ग्लोबल टैलेंट सर्च प्रोग्राम को क्वालिफाई करने वाले सबसे कम उम्र के स्टूडेंट्स में से एक हैं।

प्रोग्राम की डायरेक्टर ने दी बधाई
प्रीशा को बधाई देते हुए CYT की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर एमी शेल्टन ने कहा- इस टेस्ट में कामयाब होना ही इन स्टूडेंट्स की पहचान नहीं है। इन बच्चों को खोज और सीख से प्यार है। इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा ज्ञान रखने वाले इन बच्चों को मेरा सलाम है।

एमी ने आगे कहा- ये बच्चे अपने ज्ञान और जुनून का इस्तेमाल कौन सी खोज करने में करेंगे, ये सोचना बहुत ही रोमांचक है। इनके आने वाले अनुभव बहुत ही समृद्ध होंगे। ये अपनी कम्यूनिटी और दुनिया में उल्लेखनीय चीजें हासिल करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें…

टाइम मैग्जीन ने जारी की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट:भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी, ऑस्कर विजेता राजामौली का नाम शामिल

टाइम मैग्जीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों का चयन करते समय मौजूदा दौर की चुनौतियों पर फोकस किया। सूची में जलवायु परिवर्तन, हेल्थ, लोकतंत्र, न्याय और समानता सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले लोगों को जगह मिली। इन हस्तियों में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी, दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…


[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *