




लंदन1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उमर मेजियान फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के हेड शेफ हैं।
भारत में पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना पर्सनल शेफ ले जाएगा। टीम ने अपने खिलाड़ियों के बीमार पड़ने के जोखिम से बचने के लिए यह फैसला लिया है।
इंग्लैंड के न्यूजपेपर, द टेलीग्राफ के मुताबिक, इंग्लिश टीम के शेफ 25 जनवरी को पहला टेस्ट शुरू होने से पहले हैदराबाद में इंग्लैंड के स्क्वाड के साथ शामिल होंगे। दिसंबर 2022 में इंग्लिश टीम इसी शेफ को पाकिस्तान भी ले गई थे, लेकिन टीम के कुछ प्लेयर्स रावलपिंडी में शुरुआती टेस्ट के पहले ही खिलाड़ी बिमार पड़ गए थे।
इंग्लिश टीम को हेल्दी डाइट चाहिए – ECB
रिपोर्ट के अनुसार, ECB (इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड) ने कहा है, सुविधाएं देने के लिए हम मेजबानों पर भरोसा करते हैं लेकिन मसालेदार खाने की बजाय टीम को हेल्दी डाइट की पर जोर दिया जा रहा है। कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने कथित तौर पर निर्णय पर साइन कर दिए हैं और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ही शेफ को पैसे देगा।

दिसंबर 2022 में मेजियान (ECB की पुलओवर जैकेट में) ने इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के हेड शेफ है मेजियान
शेफ उमर मेजियान नेशनल क्रिकेट टीम के साथ ट्रेवल करने के लिए तैयार हैं। वे इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए काम करते हैं। हालांकि फुटबॉल और रग्बी टीमों के लिए विदेशी दौरों के दौरान अपना शेफ ले जाना आम बात है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ने से पहले मेजियान इंग्लैंड फुटबॉल टीम के शेफ थे।
भारत का पहला टेस्ट हैदराबाद में होगा
इंग्लैंड टीम 3 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट हैदराबाद में होगा। वहीं, 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बना भारत:अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की चुनौती, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी अहम

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करने के बाद WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link