



रांची27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ स्ट्रगल कर रहा है। शनिवार को दूसरे दिन टीम ने 219 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बना डाले हैं। फिलहाल, टीम इंडिया 134 रन से पिछड़ रही है।
रांची की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टीम इंडिया के स्ट्रगल का कारण अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का फ्लॉप रहना है। वे मौजूदा सीरीज में 38.83 के औसत से महज 12 विकेट ले सके हैं और 116 रन बनाए हैं।
वहीं, इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर महज 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। इंग्लिश स्पिनर ने विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू किया था। वहीं, भारतीय स्पिनर के पास भारतीय पिचों पर 59 मैचों का अनुभव है। ऐसे में टीम इंडिया को अश्विन की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अश्विन भारत में हर 47 बॉल पर विकेट लेते हैं, सीरीज में 57.5 बॉल पर ले रहे
अश्विन भारतीय पिचों पर 59 मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 21.49 की औसत से 349 विकेट हैं। भारतीय कंडीशन पर अश्विन हर 47वीं बॉल पर विकेट हासिल करते हैं। जबकि वे मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में 38.83 के औसत से 12 विकेट ही ले सके हैं। से मौजूदा सीजन में हर 57वीं बॉल पर विकेट चटका रहे हैं।
बैटिंग की बात करें तो वे भारतीय पिचों पर 3 शतक और 8 अर्धशतक के सहारे 1824 रन बना चुके हैं। उनका बैटिंग एवरेज 27.22 का रहा है। लेकिन अश्विन मौजूदा सीरीज में 19.33 के एवरेज से 116 रन ही बना सके हैं।

मैच में बशीर ने 4 विकेट लिए, अश्विन को एक सफलता
रांची के टर्निंग टैक पर भी अश्विन बेअसर दिखे। वे 22 ओवर की गेंदबाजी में महज एक विकेट ले सके हैं, जबकि इसी विकेट पर इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने में मदद की। उन्होंने हर 48वीं बॉल पर विकेट चटकाया।
दोनों के टेस्ट करियर की तुलाना करें तो अश्विन करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं, जबकि शोएब बशीर का यह दूसरा ही टेस्ट है। भारतीय गेंदबाज 502 विकेट ले चुके हैं, जबकि इंग्लिश स्पिनर के नाम महज 8 विकेट हैं।

[ad_2]
Source link