Friday , 1 August 2025
Breaking News

Ila angry over using iconic song of 90s, kareena kapoor, tabbu, kriti | 90s के आईकॉनिक सॉन्ग का इस्तेमाल करने पर भड़कीं इला: बोलीं- मेरे गाने का बहुत बकवास यूज किया है, मेकर्स को अक्ल ही नहीं है

[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ का पहला टीजर आउट हो चुका है। टीजर में करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस की ड्रेस पहने एयरपोर्ट के कॉरिडोर से निकलते नजर आईं। पीछे बैकग्राउंड में 90s के समय का आईकॉनिक सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ सुनाई दे रहा है।

इला ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' का 'चोली के पीछे' गाना गाया था।

इला ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ का ‘चोली के पीछे’ गाना गाया था।

टीजर में आगे अनाउंसमेंट होती है, जिसमें कहा जाता है- लेडीज एंड जेंटलमेन, मैं कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आपका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए। इस तरह से अपने गाने का इस्तेमाल होता देख, सिंगर इला अरुण को काफी बुरा लगा है। उन्होंने कहा कि मेकर्स को जरा भी अक्ल नहीं है। मेरे आईकॉनिक सॉन्ग का बहुत बकवास इस्तेमाल किया गया है।

इला अरुण ने नाराजगी जाहिर की
इला अरुण ने ‘द क्रू’ में इस्तेमाल हुए उनके सॉन्ग के बारे में कहा- मुझे ये प्रोमो बकवास लगा। जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, बेशक गाने से फिल्म का लेना-देना ना हो, लेकिन मुझे तो बहुत बुरा लग रहा है। प्रोमो में कैप्टन कह रहा है कि अपनी चोली टाइट कर लें, कहीं आपका दिल बाहर ना आ जाए। ये फिल्म एयर होस्टेस को लेकर हो सकती है, लेकिन प्रोमो में जो लाइन कही गई है बहुत ही बेकार है। सीट बेल्ट बांधने को कहना और चोली टाइट करना, दोनों बहुत अलग-अलग चीजें हैं। गाने को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन ये बहुत ही बेकार तरीका था।

प्रोमो की लाइन- अपनी चोली टाइट कर लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए, का संदर्भ क्या है? जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, उसे जरा भी अक्ल नहीं है। इसमें कुछ भी एस्थेटिक नहीं है। सच कहूं तो ये बहुत ही निराशाजनक है।

‘चोली के पीछे’ गाना काफी पॉपुलर हुआ था
इला ने आगे कहा- ‘चोली के पीछे’ गाने ने अभी 2 महीने पहले ही अपने 30 साल पूरे किए हैं। ये गाना उस दौर में अपने समय से काफी आगे माना जा रहा था। उस वक्त इस गाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इस गाने के डिजाइनर सुभाष घई थे और लीरिक्स आनंद बख्शी ने लिखी थीं। सच कहूं तो मुझे इस गाने में कोई वल्गैरिटी नहीं दिखती। फिल्म में यह एक सिचुएशनल गाना था।

ये गाना अपने समय का मशहूर गाना था और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

ये गाना अपने समय का मशहूर गाना था और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

‘द क्रू’ फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म होगी। पहली बार ये तीनों एक्ट्रेसेस एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी। एकता कपूर और रिया कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद दूसरी बार ये डुओ साथ काम कर रहा है। फिल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। ‘द क्रू’ 29 मार्च को रिलीज होगी।

पहली बार करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी।

पहली बार करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एक-साथ पर्दे पर दिखेंगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *