

- Hindi News
- Sports
- Iga Swiatek, Hubert Hurkacz Fire Poland To Semifinals In United Cup
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इगा स्वातेक ने झेंग किनवेन को 6-2, 6-3 से हराया।
दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक ने पोलैंड को लगातार दूसरी बार यूनाइटेड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया। पोलैंड ने चीन पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पोलैंड इस बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, सिडनी में हुए मुकाबले में फ्रांस ने इटली पर क्लीन स्वीप कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्वातेक ने झेंग किनवेन को 6-2, 6-3 से हराया।
उन्होंने एक घंटे 34 मिनट में जीत दर्ज की। फिर ह्यूबर्ट हरकेज ने झेंग झिझेन पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर पोलैंड को 2-0 से आगे किया। पिटेर-जेलिंस्की की पोलिश जोड़ी ने झियोडी-फेजिंग की जोड़ी को 6-3, 5-7, 10-7 से हराकर पोलैंड को 3-0 से जिताया। अब टीम सिडनी में फ्रांस व नॉर्वे के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी।
ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से बाहर, 3 बार की विजेता प्लिसकोवा ने हराया

मां बनने के बाद नाओमी ओसाका का यह पहला टूर्नामेंट था।
मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहीं नाओमी ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से बाहर हो गईं। उन्हें दूसरे राउंड में तीन बार की पूर्व विजेता कैरोलिना प्लिसकोवा ने 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। ओसाका ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में तमारा को हराया था, लेकिन दूसरे राउंड में विजयी क्रम जारी नहीं रख सकीं। वहीं, चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा का प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड जेलेना ओस्तापेंको से मुकाबला होगा। लात्विया की ओस्तापेंको ने कैमिला जियॉर्जी को 6-1, 6-4 से मात दी।
[ad_2]
Source link