






स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई में वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल होना है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल लाइन तय हो गया है। 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी।
मान लीजिए अगर सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल जाता है तो क्या होगा? तब कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी। इन सवालों के जवाब आगे जानते हैं।
नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व-डे मौजूद
दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ICC ने रिजर्व डे की व्यवस्था कर रखी है। यानी अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच एक दिन में पूरा नहीं होता है तो इसे अगले दिन उसी जगह से दोबारा खेला जाएगा जहां यह पहले दिन रोका गया था।
रिजर्व-डे भी धुला तो पॉइंट्स टेबल की मदद ली जाएगी
अगर रिजर्व-डे पर भी सेमीफाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो फिर क्या होगा? इस स्थिति में वह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रही हो। यानी अगर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल बारिश में धुल जाता है तो भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। क्योंकि भारत ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर रही थी।
इसी तरह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा सेमीफाइनल धुल जाता है तो फिर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगी। क्योंकि पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका नंबर-2 और ऑस्ट्रेलिया नंबर-3 पर रहा।

एक भी लीग मैच बारिश में नहीं धुला
इस वर्ल्ड कप में एक भी लीग मैच बारिश में नहीं धुला। 11 नवंबर तक 45 में से 44 लीग मैच खेले जा चुके हैं और सभी के परिणाम सामने आए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के बीच जरूर बारिश ने खलल डाला था लेकिन इसमें भी डकवर्थ-लुईस नियम के तहत विजेता का फैसला हो गया।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में करीब 75 ओवर का खेल संभव हो गया था। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था और आने वाले दिनों में भी यहां बारिश की संभावना है। लेकिन नॉकआउट मुकाबले मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। जहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

बेंगलुरु में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच बारिश की वजह से बाधित तो हुआ लेकिन 75 ओवर का खेल पूरा हो जाने के चलते विजेता का फैसला हो गया था।
सुपर ओवर का प्रावधान भी मौजूद
वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों के लिए सुपर ओवर का प्रावधान भी मौजूद है। अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच में दोनों टीमें बराबर रन बनाती हैं यानी मैच टाई होता है तो विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो एक और सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर का सिलसिला तब तक चलेगा जब तक विजेता मिल नहीं जाता।
फाइनल में बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी
सेमीफाइनल में अगर रिजर्व डे पर भी मैच का फैसला नहीं निकला तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा। लेकिन फाइनल में ऐसा नहीं होगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर इस दिन बारिश हुई तो मैच 20 नवंबर को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं निकल सका तो फाइनल खेलने वाली दोनों ही टीमों से ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें
वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत vs नीदरलैंड:डच टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर; टीम इंडिया नॉकआउट में क्वालिफाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिपावली के अवसर पर भारत का सामना नीदरलैंड से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से मैच शुरू होगा, टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच खेलेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आंकड़ों में वर्ल्ड कप 2023:पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर, भारत-न्यूजीलैंड खेलेंगे सेमीफाइनल; एडम जम्पा बने टॉप विकेट टेकर

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका लेकिन टीम ने 2 लगातार जीत के साथ अपना सफर खत्म किया। इंग्लैंड ने अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हराया और उन्हें भी सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। इंग्लैंड 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें और पाकिस्तान 4 जीत के साथ 5वें स्थान पर रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल लाइन तय हो गया है। 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
[ad_2]
Source link