Friday , 1 August 2025
Breaking News

ICC Champions Trophy 2025: Full list of qualified teams Sri Lanka and Netherlands miss out ICC Champions Trophy 2025: Full list of qualified teams Sri Lanka and Netherlands miss out | श्रीलंका- नीदरलैंड बाहर, टेस्ट खेलने वाली जिम्बाब्वे- वेस्टइंडीज की टीम भी नहीं आएगी नजर

[ad_1]
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ICC Champions Trophy 2025: Full List Of Qualified Teams Sri Lanka And Netherlands Miss Out ICC Champions Trophy 2025: Full List Of Qualified Teams Sri Lanka And Netherlands Miss Out

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ये फोटो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी10 टीमों के अहमदाबाद में हुई  कैप्टन मीट की है। - Dainik Bhaskar

ये फोटो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी10 टीमों के अहमदाबाद में हुई कैप्टन मीट की है।

वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीमें तय हो गई हैं। श्रीलंका और नीदjलैंड की टीमें इस टूर्नामेंट की होड़ से बाहर हो गई हैं। वहीं टेस्ट खेलने वाली वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम भी पाकिस्तान में नहीं दिखेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार (2017) की तरह 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय हुई हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप लीग की समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहने वाली श्रीलंका टीम और 10वें स्थान पर रहने वाली नीदरलैंड की टीम नहीं खेलेगी।

श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश ने जीते- 2-2 मैच
श्रीलंका अपने 9 लीग मैचों में से केवल 2 मैच ही जीत पाई और उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा था। 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालिफायर खेलकर आई थी। श्रीलंका को वर्ल्डकप में अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, नीदरलैंड ने भी 2 मैच जीत कर पॉइंट टेबल में 4 अंक अर्जित किए। इतने ही पॉइंट बांग्लादेश और श्रीलंका के भी हैं, लेकिन इन दोनों की तुलना में रनरेट खराब होने की वजह से वह 10वें स्थान पर है। बांग्लादेश आठवें और श्रीलंका नौवें स्थान पर मौजूद है। नीदरलैंड ने भी क्वालिफायर के जरिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई किया था।

वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें बिना खेले बाहर
क्वालिफिकेशन नियम के चलते टेस्ट प्लेइंग नेशन वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए। तीनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके, इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन का मौका भी नहीं मिला।

2025 और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैच होंगे
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी। दोनों में पिछले 2 टूर्नामेंट की तरह 8 टीमें होंगी। इन्हें 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में 12 मैचों के बाद 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले होंगे।

डिफेंडिंग चैंपियन है पाकिस्तान, भारत को हराकर जीता था खिताब

2017 में आखिरी बार इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी, टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। उससे पहले 2013 में भारत ने टूर्नामेंट जीता था, टीम ने इंग्लैंड को फाइनल हराया था। ICC का ये टूर्नामेंट वैसे तो 4 साल में एक बार होना तय है, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते इसे 2021 में आयोजित नहीं किया गया।

टूर्नामेंट 1998 में शुरू हुआ था। 2006 तक इसे हर 2 साल में एक बार खेला गया। 2009 में इसे 3 साल बाद आयोजित किया गया, फिर 2013 और 2017 में 4-4 साल के गैप में टूर्नामेंट खेला गया। 8 बार हुए टूर्नामेंट को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार जीता है। साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने इसे 1-1 बार जीता है। श्रीलंका और भारत 2002 में संयुक्त विजेता रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *