





जयपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प का बाइकिंग इवेंट मंगलवार (23 जनवरी) ‘हीरो वर्ल्ड 2024’ जयपुर में हुआ। कंपनी ने इवेंट में अपनी सबसे पावरफुल और फ्लैगशिप बाइक हीरो मेवरिक 440 को रिवील कर दिया है। इसके अलावा हीरो ने मीडियम रेंज में एक्सट्रीम 125R को लॉन्च कर दिया है।
हीरो एक्स्ट्रीम 125R की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 95,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, मेवरिक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फरवरी में मेवरिक की बुकिंग शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल से की जाएगी।
मेवरिक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइक्स से होगा। वहीं, हीरो एक्सट्रीम 125R अपने सेगमेंट में होंडा शाइन 125, होंडा SP125 और TVS राइडर को टक्कर देगी।


हीरो मेवरिक : डिजाइन और बॉडी
कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बाइक के कई टीजर जारी किए हैं। इनमें बाइक के डिजाइन और स्पेक्स की जानकारी दी गई है। बाइक के फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है।
गाड़ी में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट है। इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉर्डन फीचर्स हैं। अपकमिंग बाइक में मजबूत टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड दिए गए हैं। इसके सिंगल पीस सीट की कॉन्टूर्ड डिजाइन और शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट इसके एस्थेटिक्स को काफी दमदार दिखाता है।

हीरो मेवरिक : इंजन और परफॉर्मेंस
मेवरिक में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें माइनर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 47BHP की पावर और 37NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

हीरो मेवरिक : फीचर्स
इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी मिलती है। हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स दिए गए हैं। बाइक डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलेगी। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
[ad_2]
Source link