




कोलंबो58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका से इंजरी के बाद वापसी कर रहे लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने महज 19 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। कोलंबो में जिम्बाब्वे 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 2 ही विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।
तीसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने 3 वनडे की सीरीज भी 2-0 से जीत ली। एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
बारिश के कारण 27-27 ओवर का मैच हुआ
आर प्रेमदासा स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 2 ही ओवर बैटिंग की थी कि बारिश होने लगी। बारिश बहुत देर हुई, जिस कारण ओवर में कटौती की गई और 50-50 ओवर के मुकाबले को 27-27 ओवर का किया गया।

बारिश के कारण तीसरे वनडे को 27-27 ओवर का किया गया। बारिश में पहला वनडे बेनतीजा रहा था।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा जिम्बाब्वे
वापसी के बाद जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। टीम के ओपनर्स ने 8 ओवर में बगैर नुकसान के 43 रन बना लिए थे। लेकिन 9वें ओवर में लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा बॉलिंग करने आ गए। उनके आते ही श्रीलंका हावी हो गया, उन्होंने 43 रन के स्कोर पर टीम को पहली सफलता दिलाई।
हसरंगा यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले 2 ही ओवरों में 3 और विकेट झटक लिए। जिम्बाब्वे का स्कोर 43/0 से 48/4 हो गया।
रजा-बर्ल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके
शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद सिकंदर रजा ने रायन बर्ल के साथ टीम को संभाला। लेकिन 16वें ओवर में बर्ल को जनिथ लियानागे ने बोल्ड कर दिया, वह 9 रन ही बना सके। अगली बॉल पर रजा भी महीश तीक्षणा का शिकार हो गए, उन्होंने 10 रन बनाए। टीम ने 67 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए।
ल्यूक जोंगवे (14 रन) और वेलिंगटन मसाकाद्जा (11 रन) ने टीम को 90 रन के पार पहुंचाया। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने जोंगवे को आउट कर दोनों की पार्टनरशिप तोड़ी।
हसरंगा ने आखिरी 2 बैटर्स को भी पवेलियन भेजा और टीम 22.5 ओवर में 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हसरंगा को 7 विकेट मिले। जबकि मदुशंका, तीक्षणा और लियानागे के हाथ 1-1 सफलता लगी।

श्रीलंका ने पहले ओवर में विकेट गंवाया
97 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर अविष्का फर्नांडो पहले ही ओवर में आउट हो गए, वह खाता भी नहीं खोल सके। यहां से शेवोन डेनियल ने कप्तान कुसल मेंडिस का साथ दिया, दोनों ने 73 रन की पार्टनरशिप कर ली। डेनियल 28 बॉल में 12 रन बनाकर आउट हो गए।
मेंडिस आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 51 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। मेंडिस के साथ सदीरा समरविक्रमा ने 17 बॉल पर 14 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जिम्बाब्वे से रिचर्ड नगारवा और वेलिंगन मसाकाद्जा को 1-1 विकेट मिला।

लियानागे प्लेयर ऑफ द सीरीज
श्रीलंका से पहले वनडे में डेब्यू करने वाले जनिथ लियानागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 3 वनडे में 119 रन बनाने के साथ एक विकेट लिया। लियानागे ने दूसरे वनडे में 95 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
तीसरे वनडे में 7 विकेट लेने वाले वनिंदू हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हसरंगा पिछले साल जुलाई में चोटिल होने के बाद पहली बार वनडे खेल रहे थे। वापसी के बाद पहले ही मैच में उन्होंने 7 विकेट झटके और अपनी अहमियत टीम को दिखा दी।
टी-20 सीरीज 14 जनवरी से
श्रीलंका ने दूसरा वनडे 2 विकेट से जीता था। अब तीसरे मुकाबले में जीत के साथ टीम ने 3 वनडे की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहला वनडे बारिश में बेनतीजा रहा था। अब दोनों टीमों के बीच 14 जनवरी से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 16 जनवरी को दूसरा और 18 जनवरी को तीसरा टी-20 होगा। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

[ad_2]
Source link