Saturday , 2 August 2025
Breaking News

GX Limited Edition of Toyota Innova Hycros launched | MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1 kmpl का माइलेज, मारुति सुजुकी इनविक्टो से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (20 नवंबर) अपनी पॉपुलर हाइब्रिड SUV इनोवा हाईक्रॉस का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। ये लिमिटेड एडिशन हाइब्रिड SUV के पेट्रोल GX वैरिएंट पर बेस्ड है।

यह कार एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (SHEV) है। कंपनी ने इसे दिसंबर-2022 में लॉन्च किया था। इनोवा हाईक्रॉस अब 6 वैरिएंट्स G, GX, GX लिमिटेड एडिशन, VX, ZX और ZX(O) में अवेलेबल है। कार 7 और 8 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

रेगुलर वैरिएंट से 40 हजार रुपए महंगा है लिमिटेड एडिशन
टोयोटा ने इसकी कीमत 20.07 लाख रुपए से 20.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। इनोवा हाईक्रॉस GX लिमिटेड-एडिशन की कीमत GX से 40,000 रुपए ज्यादा है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ चेंजेस किए हैं। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला मारुति की इनविक्टो से होगा, जो इनोवा हाईक्रॉस पर ही बेस्ड है।

टोयोटा हाईक्रॉस के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो GX लिमिटेड एडिशन सिर्फ दिसंबर या स्टॉक खत्म होने तक अवेलेबल होगा।

इनोवा हाइक्रोस GX लिमिटेड एडिशन : एक्सटीरियर डिजाइन
कार के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ग्रिल एक नया क्रोम गार्निश है, जो सेंटर से होकर गुजरता है। फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

प्लैटिनम व्हाइट एक्सटीरियर पेंट शेड के लिए 9,500 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे। हालांकि, कार लोअर लेवल के GX ट्रिम पर बेस्ड होने के कारण, इसमें हाई ट्रिम्स में मौजूद बम्पर गार्निश और बड़े मेटैलिक अलॉय व्हील की कमी दिखाई देती है।

इनोवा हाइक्रोस GX लिमिटेड एडिशन : इंटीरियर डिजाइन
इस लिमिटेड एडिशन SUV के इंटीरियर में कई अपडेट नजर आते हैं। इसमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए एक नया सॉफ्ट-टच, चेस्टनट ब्राउन फिनिश (महंगे VX ट्रिम पर स्टैंडर्ड) मिलता है जो रेगुलर GX ट्रिम में ब्लैक प्लास्टिक में समाप्त होता है। विंडो कंट्रोल के चारों ओर एक नया फॉक्स वुड ट्रिम भी है, जबकि फैब्रिक सीट कवर में नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *