

नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने 100 से ज्यादा वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। ये वेबसाइट्स आर्गनाइज्ड इन्वेस्टमेंट और टास्क-बेस्ड पार्ट-टाइम जॉब फ्रॉड में शामिल थीं। नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) ने पिछले हफ्ते इन पोर्टल्स की पहचान की थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन वेबसाइट्स को विदेशों से ऑपरेट किया जा रहा था। बड़े पैमाने पर की गई आर्थिक धोखाधड़ी से कमाए पैसों को कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेन एटीएम विड्रॉल और इंटरनेशनल फिनटेक कंपनियों का इस्तेमाल कर भारत से बाहर ले जाया गया। इस मामले में हेल्पलाइन और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर कई शिकायतें मिली थीं।
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने कहा कि ऐसी धोखाधड़ी में, आमतौर पर डिजिटल एडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल होता है। इसे कई भाषाओं में “घर बैठे नौकरी” और “घर बैठे कमाई कैसे करें” जैसे कीवर्ड का उपयोग करके गूगल और मेटा जैसे प्लेटफार्मों पर लॉन्च किया जाता है। फ्रॉड करने वालों के निशाने पर रिटायर्ड एम्प्लॉई, महिलाएं और बेरोजगार युवा होते हैं।
कमीशन का लालच देकर फंसाते हैं ठग
MHA ने बताया कि विज्ञापन पर क्लिक करने पर, वॉट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग करने वाला एक एजेंट संभावित पीड़ित के साथ बातचीत शुरू करता है। उसे वीडियो लाइक, सब्सक्राइब और मैप्स रेटिंग जैसे कुछ काम करने को कहता है।
काम पूरा होने पर शुरुआत में कुछ कमीशन दिया जाता है और दिए गए काम के बदले अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश करने के लिए कहा जाता है। धीरे-धीरे विश्वास जमाया जाता है और जब पीड़ित बड़ी राशि जमा करता है, तो राशि जब्त कर ली जाती है।
वैरिफिकेशन के बिना वित्तीय लेनदेन से बचें
MHA ने ऐसे फ्रॉड से बचने के उपाय बताते हुए कहा, इंटरनेट पर प्रायोजित ऐसी किसी भी हाई कमीशन पेमेंट वाली ऑनलाइन स्कीम में निवेश करने से पहले उसके बारे में पता कर लेना चाहिए। यदि कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर संपर्क करता है, तो वैरिफिकेशन के बिना वित्तीय लेनदेन करने से बचें।

साइबर क्राइम की शिकायत कहां करें और इसे करने का प्रोसेस क्या है?
- सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं। जैसे- Report Women/Child-Related Crime और Report Cyber Crime।
- अब रिलेटेड क्राइम के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। मान लीजिए आपने Report Cyber Crime पर क्लिक किया।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां File a Complaint पर क्लिक करें। इसके बाद ‘I accept’ पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी जानकारी को एक-एक करके भरें।
- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने Complaint Registration Form आएगा। इसे भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
[ad_2]
Source link