Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Glimpse of the first song of ‘Yoddha’ seen | ‘योद्धा’ के गाने की झलक दिखी: ‘जिंदगी तेरे नाम’ में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ- राशी, फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही ‘योद्धा’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में आज मेकर्स ने इस फिल्म के गाने का टीजर आउट किया है। सॉन्ग ‘जिंदगी तेरे नाम’ एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कैसा है गाने का टीजर
टीजर की शुरुआत में सिद्धार्थ पहाड़ों के बीच बाइक चलाते दिखाई देते हैं। पीछे राशी खन्ना बैठी हुई हैं। आगे खूबसूरत वादियों के बीच दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कमांडो के रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी आउट किया था। पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में दिशा पाटनी भी एयर होस्टेस के किरदार में दिखेंगी। करण जौहर ने ‘योद्धा’ को प्रोड्यूस किया है।

‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च भी शानदार अंदाज में किया गया था
‘योद्धा’ के मेकर्स ने हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे थे।

दो बार पोस्टपोन हुई है फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट
‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

एक बार फिर से देशप्रेम की भावना को जगाते दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
साल 2021 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। देशप्रेम की भावना को जगाती ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई। जहां सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में अब ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ एक बार फिर कमांडो के रोल में देशभक्ति की भावना जगाते नजर आएंगे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *