Monday , 23 December 2024
Breaking News

Gadar 2 & OMG 2 Collection Day 10: गदर-2 की कमाई 336 करोड़ के पार! OMG-2 हुई 100 करोड़िया!

गदर-2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म भारत समेत दुनियाभर में कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं और कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है। फिल्म 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को सिर्फ 8 दिन में ही पार कर गई है। इसके साथ ही 11 अगस्त को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर OMG-2 भी रिलीज हुई थी जो अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 85 करोड़ की कमाई की और अभी भी मैदान में डटी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि 9वें दिन इन दोनों की फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा और 10वें दिन कितनी हो सकती है इनकी कमाई।

Gadar 2 पहुंची 336 करोड़ के पार

Gadar 2 का गदर बॉक्स ऑफिस पर जारी है। फिल्म की रिलीज को 9 दिन बीत चुके हैं। यह इसका दूसरा वीकेंड है और आज फिल्म की रिलीज का दूसरा रविवार भी है। इससे पहले, दूसरे शनिवार को, यानि कि 8वें दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ गदर 2 की भारत में कमाई 305 करोड़ रुपये को पार कर गई। दूसरा शनिवार फिल्म के लिए अच्छी खबर लेकर आया। कलेक्शन ने उछाल मारा और मूवी एक दिन में 31.07 करोड़ का कलेक्शन कर गई, जैसा कि Sacnilk के आंकड़े बता रहे हैं। इस तरह गदर-2 का भारत में अब तक कुल कलेक्शन 336.2 करोड़ रुपये हो चुका है।

आज कितनी कमाई कर सकती है गदर-2

रिलीज के 10वें दिन यानि कि आज, रविवार को गदर-2 भारत में 40 करोड़ रुपये कमा सकती है। यह इसका सबसे बड़ा रविवार साबित हो सकता है। ऐसा हुआ तो फ‍िल्‍म की कमाई 376 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

OMG 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे कलाकारों से सजी फ‍िल्‍म OMG-2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ट्रेड पंडितों को हैरान कर रही है। कयास था कि गदर 2 के सामने फिल्म ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी, लेकिन फिर भी यह अच्छा कलेक्शन कर रही है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म को शनिवार का साथ मिला और इसने उछाल मारा।

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *