Saturday , 2 August 2025
Breaking News

France stopped the plane with 300 Indians | 300 भारतीयों वाले प्लेन को फ्रांस ने रोका: मानव तस्करी का आरोप; भारतीय दूतावास के अधिकारी पहुंचे, बोले- मामले की जांच कर रहे

[ad_1]

पेरिस1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्लेन ने दुबई से टेकऑफ किया था और यह निकारागुआ के किसी हिस्से में उतरने वाला था। - Dainik Bhaskar

प्लेन ने दुबई से टेकऑफ किया था और यह निकारागुआ के किसी हिस्से में उतरने वाला था।

दुबई से निकारागुआ जा रहे A340 विमान को शुक्रवार को फ्रांस में रोक दिया गया। इस विमान में 303 भारतीय नागरिक सवार थे। न्यूज एजेंसी ‘एएफपी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट फ्यूल के लिए फ्रांस के एक छोटे एयरपोर्ट वाट्री पर रुकी थी।

पुलिस को इसी दौरान जानकारी मिली कि इसमें मौजूद भारतीय नागरिक मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस एयरक्राफ्ट को रोक लिया। फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

उधर भारतीय दूतावास के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इंडियन एंबेसी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, फ्रांस के अधिकारियों ने हमें इस मामले की जानकारी दी है। हम अपने नागरिकों तक पहुंच गए हैं। उनकी पूरी तरह से मदद कर रहे हैं।

जांच पूरी होने तक उड़ान नहीं
पेरिस पुलिस ने भी इस एयरक्राफ्ट को रोके जाने की पुष्टि की है। इसके मुताबिक- एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी। इसके बाद हमने फैसला किया कि इस एयरक्राफ्ट में मौजूद 303 लोग ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार बन सकते हैं। हमारी टीम ने एयरक्राफ्ट को पूरी जांच होने तक रोकने का फैसला किया।

प्लेन ने दुबई से टेकऑफ किया था और यह निकारागुआ के किसी हिस्से में उतरने वाला था। अब फ्रांस की इंटेलिजेंस एजेंसी और पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही हैं।

जिस एयरक्राफ्ट को पुलिस ने रोका है, वो रोमानिया की चार्टर कंपनी का है। वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल और टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए इसका उतरना पहले से तय था। (प्रतीकात्मक)

जिस एयरक्राफ्ट को पुलिस ने रोका है, वो रोमानिया की चार्टर कंपनी का है। वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल और टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए इसका उतरना पहले से तय था। (प्रतीकात्मक)

प्राईवेट कंपनी का चार्टर एयरक्राफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- जिस एयरक्राफ्ट को वार्टी एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका है, वो रोमानिया की चार्टर कंपनी का है। वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल और टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए इसका उतरना पहले से तय था। लैंडिंग के कुछ देर बाद ही पुलिस की कई गाड़ियां यहां पहुंचीं और एयरक्राफ्ट को कब्जे में ले लिया।

फ्रांस की एंटी ऑर्गनाइज्ड क्राइम यूनिट को इस मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक- यह A340 एयरक्राफ्ट है। रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस ने इस प्लेन को कुछ लोगों के लिए बुक किया था। जांच से एक अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- हमें शक है कि इन भारतीयों को सेंट्रल अमेरिका में किसी जगह ले जाया जाना था। यह भी मुमकिन है कि इनमें से कुछ लोग कनाडा जाना चाहते हों।

फिलहाल, सभी पैसेंजर्स को रिसेप्शन हॉल में रखा गया है। पुलिस ने कहा- जांच पूरी होने तक हम इन्हें बेहतर सुविधाएं देंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

अर्जेंटीना में तूफान से 90 डिग्री घूमा प्लेन:जॉर्ज न्यूबेरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घटना

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के जॉर्ज न्यूबेरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन तूफान के कारण 90 डिग्री तक घूम गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *