Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Fire in Karachi’s shopping mall | दूसरे से 5वें फ्लोर तक पहुंचीं लपटें; शहर की 90% इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कराची की राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में यह आग लगी। इसमें 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। - Dainik Bhaskar

कराची की राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में यह आग लगी। इसमें 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को एक मॉल में आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। 22 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कराची के मेयर बैरिस्टर मुर्तजा वहाब ने पाकिस्तानी मीडिया ‘जियो न्यूज’ को बताया कि राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में यह आग लगी। मॉल की बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड ने करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, कराची में बनी 90% इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं हैं। इस घटना के बाद सरकार पर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

घटना की तस्वीरें देखें…

मॉल के अंदर आग तेजी से फैल गई। काफी ज्यादा नुकसान होने की खबर है।

मॉल के अंदर आग तेजी से फैल गई। काफी ज्यादा नुकसान होने की खबर है।

आग बुझने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

आग बुझने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

आग पर काबू पाया गया
एक दमकलकर्मी ने कहा- आग काफी तेजी से फैली। खबर मिलने के बाद हम फौरन मॉल पहुंचे। आग बुझाने में 8 दमकल की गाड़ियां लग गईं। यहां वीकएंड की वजह से काफी भीड़ थी। आग सुबह करीब 7 बजे मॉल के दूसरे फ्लोर पर लगी। यह 6वें फ्लोर तक फैल गई।

AC की वजह से आग लगने की आशंका
‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, मॉल की बिल्डिंग में कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस भी था। यहां एयरकंडिशनर (AC) पूरे 24 घंटे चलते थे। दमकलकर्मियों का मानना है कि आग लगने की वजह AC हो सकते हैं। हालांकि आग लगने की असल वजह के बारे में पता किया जा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें…

पाकिस्तान में ट्रेन में आग:कराची एक्सप्रेस की बोगी में 4 बच्चों समेत 7 की मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

पाकिस्तान में कराची एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इसमें 4 बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए। पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

पाकिस्तान में बस में आग लगने से 18 जिंदा जले:सभी बाढ़ पीड़ित; एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण हुआ हादसा

पाकिस्तान के जमशोरो जिले में एक यात्री बस में आग लग गई। हादसे में 8 बच्चों सहित 18 लोग जिंदा जल गए, जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी को जमशोरो अस्पताल ले जाया गया है। जमशोरो के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद बलूच के अनुसार, बस कराची से खैरपुर नाथन शाह लौट रही थी। पढ़ें पूरी खबर…

लाहौर के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भीषण आग:लाखों रुपए की दवाएं जलकर राख, 5 दिन पहले ही कराची में लगी थी जानलेवा आग

लाहौर के गुलबर्ग स्थित चिल्ड्रन हॉस्पिटल में तो आज ही आग लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर फार्मेसी गोदाम में आग की वजह से लाखों रुपए की दवाएं जलकर राख हो गईं। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। पढ़ें पूरी खबर…


[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *