Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Film stars seen in Dhirubhai Ambani School, dhirubhai mabani international school, abhishek bacchan, aishwarya rai, celebs spotted | अभिषेक- ऐश्वर्या एक साथ दिखाई दिए, ईशान खट्टर अपनी मां के साथ स्पॉट हुए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Film Stars Seen In Dhirubhai Ambani School, Dhirubhai Mabani International School, Abhishek Bacchan, Aishwarya Rai, Celebs Spotted

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय धीरूभाई अंबानी स्कूल के ‘एनुअल डे’ फंक्शन के दूसरे दिन नजर आए। अभिषेक लाइट फॉर्मल आउटफिट में दिखे। वहीं ऐश्वर्या ब्लू सलवार सूट में स्पॉट हुईं। बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। ‘एनुअल डे’ के दूसरे दिन नीता अंबानी भी पिंक सिल्क साड़ी में नजर आईं।

ईशान खट्टर अपनी मां के साथ दिखे। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिया। ईशान हाल ही में फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी नजर आईं। मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी वाइफ के साथ दिखे। क्रिकेटर हरभजन सिंह भी स्पॉट हुए।

2003 में नीता अंबानी ने इस स्कूल को शुरू किया था
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत 2003 में हुई थी। मुकेश अंबानी के पिता की याद में खोले गए इस स्कूल की फाउंडर नीता अंबानी हैं। इस स्कूल की गिनती भारत के मशहूर स्कूलों में होती है। यहां कई सारे सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं। अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आरध्या के साथ-साथ यहां शाहरुख खान और गौरी का छोटा बेटा अबराम खान भी पढ़ाई करता है।

इस स्कूल से कई स्टार किड्स पढ़ चुके हैं
अनन्या पांडे, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, आर्यन खान, सारा अली खान सहित अन्य स्टार किड्स ने इस स्कूल से पढ़ाई की है। इनके अलावा यहां क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बच्चे अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने भी पढ़ाई पूरी की।
ये भी पढ़ें..
बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे शाहरुख खान:अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की एक्टिंग ने सबको चौंकाया; अमिताभ बच्चन ने पोती का हौसला बढ़ाया

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *