


त्रिनिदाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने शाई होप की नाबाद 43 रन की बदौलत आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।
इंग्लैंड को वेस्टइंडीज दौरे पर गुरुवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने शाई होप की नाबाद 43 रन की बदौलत इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया।
इससे पहले दोनों टीमों 2-2 मुकाबले जीत कर सीरीज में बराबर पर थीं। फिल सॉल्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सीरीज में 331 रन बनाए।

फिल सॉल्ट प्लेयर ने इंग्लैंड के लिए सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबले में शतक जड़े।
सॉल्ट और लिविंगस्टन के अलावा कोई बैटर 15 रन से अधिक नहीं बना सका
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड132 रन ही बना पाई। उधर कैरेबियाई टीम ने जीत का टारगेट 4 विकेट शेष करते 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ऊपर नहीं बना सका। सॉल्ट ने 38 और लिविंगस्टन ने 28 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट और अकील हुसैन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

गुडाकेश मोती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
साई होप और रदरफोर्ड ने पारी संभाली
133 रन के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज को पहला झटका 20 रन पर लगा। ओपनर ब्रैंडन किंग रीस टॉप्ले की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर पवेलियन लौट गए उन्होंने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 54 रन पर लगा। विकेटकीपर निकोलस पूरन भी 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद साईं होप ने शेरफन रदरफोर्ड के साथ मिलकर 38 गेंदों पर 41 रन की पार्टनरशिप की। रदरफोर्ड ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए। वहीं होप ने 43 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।
[ad_2]
Source link