Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Elon Musk Israel Visit Musk Sees Need To Stop Murderous Propaganda | कहा- जंग के बाद गाजा को अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहूंगा

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एलन मस्क ने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। - Dainik Bhaskar

एलन मस्क ने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था।

सीजफायर के चौथे दिन यानी 27 नवंबर देर शाम एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था।

इस मस्क ने PM नेतन्याहू के साथ X पर लाइव चैट के दौरान कहा कि हमास को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। दरअसल, लाइव चैट के पहले नेतन्याहू ने मस्क को हमास हमले के वीडियो दिखाए थे। ये वीडियो हमास आतंकियों के बॉडी कैम से लिए गए थे।

मस्क ने कहा- हत्यारों का खात्मा जरूरी है। ऐसा प्रोपेगेंडा भी बंद होना चाहिए जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे रहा हो। गाजा के फ्यूचर के लिए ये जरूरी है। मैं गाजा को दोबार बनाने में और जंग के बाद गाजा का अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहता हूं।

मस्क इजराइली PM नेतन्याहू के साथ कफार अज्जा पहुंचे। यह किबुत्ज बीरी के बाद दूसरा गांव है जहां हमास आतंकियों ने हमला किया था।

मस्क इजराइली PM नेतन्याहू के साथ कफार अज्जा पहुंचे। यह किबुत्ज बीरी के बाद दूसरा गांव है जहां हमास आतंकियों ने हमला किया था।

मस्क ने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ हमास हमले के वीडियो देखे।

मस्क ने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ हमास हमले के वीडियो देखे।

गाजा पट्टी में स्टारलिंक इंटरनेट देंगे मस्क
एलन मस्क और इजराइली कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के बीच स्टारलिंक ऑपरेशन्स के लिए एक एग्रीमेंट हुआ है। इस एग्रीमेंट के तहत एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट प्रोवाइड करेंगे। इजराइल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर श्लोमो करही ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा,’मेरी लीडरशिप में कम्युनिकेशन मिनिट्री के साथ प्रिंसिपल अंडरस्टैंडिंग तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं। इस एग्रीमेंट के तहत स्टारलिंक सैटेलाइट यूनिट को इजराइल और गाजा पट्टी में ऑपरेट किया जा सकेगा। हमास और ISIS से जंग के बीच यह एग्रीमेंट उन सभी के लिए जरूरी है जो बेहतर दुनिया चाहते हैं। मैं इजराइल में आपका स्वागत करता हूं।

इसी साल 18 सितंबर को मस्क और नेतन्याहू कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

इसी साल 18 सितंबर को मस्क और नेतन्याहू कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट का सपोर्ट कर चुके हैं मस्क
हाल ही में एलन मस्क ने यहूदी समुदायों पर गोरों के खिलाफ नफरत के आरोप वाली पोस्ट का समर्थन किया था। इसके बाद एपल और डिज्नी जैसी कंपनियों ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवर्टाइजिंग बंद कर दी थी और अन्य कंपनियों से भी यही आह्वान किया था।

जानिए यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट सपोर्ट करने का क्या है पूरा मामला…

  • चार्ल्स वेबर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘इंटरनेट की गुमनामी के पीछे छिपने वाले और ‘हिटलर सही था’ पोस्ट करने वाले कायरों के लिए: क्या आप कुछ कहना चाहते हैं? आप इसे हमारे सामने क्यों नहीं कहते…’ चार्ल्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें एक पिता अपने बेटे को यहूदी कम्युनिटी के खिलाफ ऑनलाइन नफरत फैलाने के लिए डांटते हुए दिखाई दे रहा है।
  • इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यहूदी समुदाय गोरों के खिलाफ ठीक उसी तरह की नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसको वह चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें। अब मुझे पश्चिमी यहूदी पॉपुलेशन के अशांति फैलाने के बारे में थोड़ी सी भी बकवास बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है…’ इसी का समर्थन करते हुए मस्क ने लिखा, ‘आपने वास्तविक सत्य कहा है।’

X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू दान करेंगे मस्क
22 नवंबर को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू इजरायल और गाजा के अस्पतालों को दान करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने गाजा और इजरायली हास्पिटलों को दान की जाने वाली रकम का खुलासा नहीं किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *